21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ दो गिरफ्तार, खरीक के उस्मानपुर में गश्ती के दौरान मिली सफलता

खरीक : थाना क्षेत्र के उस्मानपुर से खैरपुर जाने वाली सड़क पर खरीक पुलिस ने कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के शेरमारी निवासी गुड्डू मंडल और मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर निवासी मिथुन मंडल को गिरफ्तार किया. इनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. गश्ती पर निकली पुलिस को इनपर […]

खरीक : थाना क्षेत्र के उस्मानपुर से खैरपुर जाने वाली सड़क पर खरीक पुलिस ने कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के शेरमारी निवासी गुड्डू मंडल और मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर निवासी मिथुन मंडल को गिरफ्तार किया. इनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. गश्ती पर निकली पुलिस को इनपर संदेह हुआ तो इनकी तलाशी ली गयी. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, पांच गोलियां, एक बिना कागजात वाली मोटरसाइकिल जब्त की गयी.
बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना : पुलिस का मानना है कि दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. 24 अक्तूबर को हुई नंदकिशोर मंडल की हत्या में भी इनके संलिप्त होने की आशंका है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. गंगा दियारा में इनकी चहलकदमी से इस बात का भी संकेत मिल रहा है कि इनका इस इलाके में स्थानीय सूत्र जरूर होगा. पुलिस ने दोनों से गहन पूछताछ की है.
निशानदेही पर पुलिस ने की छापेमारी
बताया जाता है कि इनसे कई तरह की जानकारियां पुलिस को मिली हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी भी की है. शुक्रवार को दोनों अपराधियों को पुलिस की अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इनके खिलाफ खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नंदकिशोर हत्याकांड में एक गिरफ्तार
रंगरा के चापर निवासी खरीक के अठानियां दियारा में रह रहे नंदकिशोर मंडल हत्याकांड में अबतक एक आरोपित चापर निवासी अरविंद यादव को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद कई मामलों में वांछित था. नंदकिशोर की हत्या 24 अक्तूबर को कर दी गयी थी. उसका शव 26 अक्तूबर को बरामद हुआ था. मृतक की मां सीता देवी के आवेदन पर नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव, उसके चाचा जयकृष्ण यादव, चापर निवासी अरविंद यादव, रूपेश यादव, लोधाम यादव को नामजद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें