17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में तीन व मधुपुर के दो जगहों पर लगी आग

देवघर : दीपावली के दिन देवघर के तीन जगहों व मधुपुर के दो जगहों पर आग लग गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी सभी जगह दमकल के साथ पहुंचे और आग बुझाया. पहली घटना में कुंडा स्थित मनोज महतो के टेलर दुकान में आग लग गयी. इससे चार सिलाई मशीन व टेलरिंग कपड़े […]

देवघर : दीपावली के दिन देवघर के तीन जगहों व मधुपुर के दो जगहों पर आग लग गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी सभी जगह दमकल के साथ पहुंचे और आग बुझाया. पहली घटना में कुंडा स्थित मनोज महतो के टेलर दुकान में आग लग गयी. इससे चार सिलाई मशीन व टेलरिंग कपड़े जल गये. दूसरी घटना में जसीडीह निवासी अनुराग भूषण दुबे के किराये के गोदाम में रखे बीड़ी पत्ते में आग लग गयी. वहां रखा बीड़ी पत्ता झारखंड फोरेस्ट डेवलपमेंट का था. सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के कर्मी दमकल के साथ पहुंचे और आग बुझाया.
देवघर के राम मंदिर रोड मुहल्ले में एक व्यक्ति के घर रखे पुआल में आग लगी. यहां भी दमकल के साथ पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाया. उधर, मधुपुर के आमतल्ला भेड़वा निवासी जगदीश महतो व कुंडु बंगला निवासी डॉ राकेश कुमार वैद्य के घर में भी आग लग गयी. दोनों जगह दमकल के साथ पहुंचे अग्निशमन विभाग कर्मियों ने आग बुझाया. प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि दीपावली के दिन भी अग्निशमन विभाग के कर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते रहे.
गैस रिसाव से आग, छात्र झुलसा
देवघर. गैस रिसाव के कारण छात्र के कमरे में आग लग गयी. घटना में जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी निवासी छात्र लालधर मंडल गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों के मुताबिक लालधर सत्संग के समीप किराये पर रहकर पढ़ाई करता है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने लालधर की हालत गंभीर बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें