29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह में मिली युवक-युवती की लाश, ऑनर किलिंग का शक

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के समीप धावाटांड़-ब्रह्मपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक मनरेगा कुएं से पुलिस ने युवक-युवती की लाश बरामद की है. मृतक की पहचान सिमरा गांव के ही बबलू ठाकुर व शिल्पी के तौर पर की गयी है. मामला हत्या या आत्महत्या का है, अब तक स्पष्ट नहीं […]

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के समीप धावाटांड़-ब्रह्मपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक मनरेगा कुएं से पुलिस ने युवक-युवती की लाश बरामद की है. मृतक की पहचान सिमरा गांव के ही बबलू ठाकुर व शिल्पी के तौर पर की गयी है. मामला हत्या या आत्महत्या का है, अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. समाचार लिखे जाने तक मामले का रहस्य बरकरार है. पुलिस ऑनर किलिंग के बिंदु को भी ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल कर रही है. शिल्पी के परिजन चुप्पी साधे हैं.
बबलू के परिजन भूमि विवाद के खातिर उसकी हत्या किये जाने का आराेप लगा रहे हैं. जिस कुएं से बबलू व शिल्पी की लाश बरामद हुई, वह गांव के बैकुंठ दास का बताया जा रहा है. सुबह में धान पटवन के लिये कुएं में कुछ ग्रामीण मोटर पंप लगाने पहुंचे. तभी दोनों की तैरती लाश पर नजर पड़ी तो वे लोग वहां से निकल गये और इसकी सूचना गांव में दी.
अन्य ग्रामीण भी पहुंचे और मृतक की पहचान जूते से बबलू के रूप में की. इसकी सूचना उसके भाई संजय को दी गयी. संजय ने जसीडीह थाने में फोन कर सूचित किया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित जसीडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. कुएं से बबलू व शिल्पी के शव को निकलवाकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.
संजय ने बताया कि बबलू गुजरात के रस्सी फैक्टरी में काम करता था. दुर्गा पूजा में वह घर आया था. विजयादशमी के दिन विसर्जन में शामिल होने निकला. रात में उसके दोस्तों ने बबलू के नहीं मिलने की सूचना दी. परिजनों को भी खोजबीन में कुछ पता नहीं चला तो दूसरे दिन उसके गुमशुदगी की शिकायत जसीडीह थाने में दी गयी. संजय ने बताया कि तीन साल पूर्व जमीन विवाद में उसके घर पर बमबाजी हुई थी.
आशंका है कि बमबाजी करने वालों ने ही बबलू की हत्या कर लाश कुएं में फेंक दिया. हालांकि शिल्पी कब से गायब थी और किस परिस्थिति में उसकी लाश मिली, इस बारे में उसके परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं. वहीं कुएं के बगल से ही शराब की बोतल, ग्लास व पानी बोतल भी पुलिस को मिले हैं.
आशंका जतायी जा रही है कि दोनों की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिये किसी ने लाश कुएं में फेंका. एसडीपीआे ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली, जो क्षत-विक्षत है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि हत्या है या आत्महत्या. पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है. ऑनर किलिंग बिंदु पर भी पड़ताल चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें