देवघर/सरैयाहाट : रथ के साथ रास्ते में भजन-कीर्तन करते बाबाधाम आ रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया. इससे जत्थे में शामिल तीन श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठा कर बेकाबू ट्रक फरार हो गया. घटना देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर दुमका जिलांतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी चौक के समीप हुई. घटना में बांका जिले अंतर्गत धोरैया थानांतर्गत कुरमा निवासी मुरारी मंडल (65), अरुण शर्मा (40) व उमा देवी (45) की मौत हो गयी.
वहीं गोड्डा जिले के ललमटिया निवासी रिंकू देवी, मनोरमा देवी, रंजू देवी, बिहार के ही भागलपुर जिले के रजौन निवासी नीलम देवी, कुरमा निवासी मंटू पंडित, गुड्डू शर्मा, संजय शर्मा, श्याम शर्मा, छोटी साह व गर्भू दास घायल हैं.
घटना के बाद पहले इन घायलों को सरैयाहाट सीएचसी पहुंचाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर हालत देख कर घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद सभी को सदर अस्पताल देवघर लाकर भरती कराया गया है.
छह अक्तूबर को कुरमा गांव से हरि भजन करते हुए निकला था जत्था : मंडली में शामिल अशोक मोदी एवं बालेश्वर पासवान ने कहा कि 6 अक्तूबर को वे सभी बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमा गांव से 75 लोगों के जत्था को रथ लेकर अखंड हरे राम हरे कृष्ण भजन करते हुए देवघर जाने के लिए निकले थे. यह जत्था मुरली मंडल के अगुवाई में चला था. कहलगांव गंगा घाट से जल भरकर पहले वे सभी कुरमा गांव पहुंचे. जहां 24 घंटे अखंड कीर्तन किया गया था.