Advertisement
नक्सलियों को हथियार व भोजन सप्लाइ करते थे बालदेव व सुरेश
मधुपुर : नक्सली गतिविधि में संलिप्तता के संदेह में पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. गोपनीय सूचना के बाद पुलिस ने रविवार की रात मधुपुर थाना क्षेत्र के पथलजोर पंचायत के कारी पहाड़ी में छापेमारी कर सुरेश हेंब्रम नामक युवक को हिरासत में लिया. सुरेश से पूछताछ के आधार […]
मधुपुर : नक्सली गतिविधि में संलिप्तता के संदेह में पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. गोपनीय सूचना के बाद पुलिस ने रविवार की रात मधुपुर थाना क्षेत्र के पथलजोर पंचायत के कारी पहाड़ी में छापेमारी कर सुरेश हेंब्रम नामक युवक को हिरासत में लिया. सुरेश से पूछताछ के आधार पर गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत चलह गांव निवासी बालदेव सोरेन को हिरासत में लिया है.
साथ ही मधुपुर के घघरजोरी से शमशेर अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को इनके दो अन्य सहयोगी तलाश की जा रही है. हिरासत में लेने के बाद रांची की विशेष शाखा से चार सदस्यीय टीम मधुपुर पहुंची व तीनों से अलग-अलग नक्सली गतिविधि में संलिप्तता को लेकर जानकारी जुटायी गयी है. स्पेशल ब्रांच गोड्डा के डीएसपी श्रवण कुमार ने भी पूछताछ की.
इसके अलावे देवघर स्पेशल ब्रांच की टीम भी तीनों से पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिया गया देवरी बालदेव लंबे समय का नक्सलियों से संपर्क था. वह बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआटांड़ स्थित अपने ससुराल में रहता था. वह सुरेश व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कई बार बिहार के जमुई जिले अंतर्गत चकाई के आसपास मंझलाडीह व हासीकोल समेत आसपास के जंगली इलाकों में नक्सलियों के ठिकानों पर बाइक व अन्य वाहनों से खाने-पीने का सामान, हथियार, बारूद और कपड़े बराबर पहुंचाने का काम करता था.
वहीं मधुपुर के कारी पहाडी का सुरेश पूर्व में मुंबई में रहकर बोट में मछली मारने का काम करता था. फिलहाल अपने गांव में रह रहा है. गांव में लोग जमीन विवाद के कारण सुरेश को पिछले छह साल से खेत जोतने नहीं दे रहे. इस मामले में भी देवरी के बालदेव ने विश्वास में लेकर मदद का आश्वासन भी दिया था. वहीं शमशेर को लेकर पूछताछ कर रही है. उसने बताया कि वह पटना में पंडाल का काम करता है. तीनों से पूछताछ के बाद भी पुलिस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है.
हालांकि इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो ने सिर्फ इतना कहा कि नक्सली गतिविधि के संदेह में स्पेशल ब्रांच की अलग अलग टीम अभी पूछताछ कर रही है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों को खाना व अन्य सामानों की आपूर्ति की बात कई स्रोतों से भी जानकारी मिली है. सामान आपूर्ति नहीं करने पर नक्सली परिवार वालों को धमकी देते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement