22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरेशाम आस्था ज्वेलर्स से पिस्तौल के बल पर लूट

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के निजामत हुसैन रोड मदरसा के सामने स्थित आस्था ज्वेलर्स में शाम करीब 7:35 बजे 1.20 लाख के सोने-चांदी जेवरात की लूट हो गयी. मुंह में प्रिंटेड रूमाल बांधे अपराधी पहुंचा और पिस्तौल के बल दुकानदार वीरेंद्र कुमार को कब्जे में ले लिया. उस वक्त दुकान में बगल का एक […]

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के निजामत हुसैन रोड मदरसा के सामने स्थित आस्था ज्वेलर्स में शाम करीब 7:35 बजे 1.20 लाख के सोने-चांदी जेवरात की लूट हो गयी. मुंह में प्रिंटेड रूमाल बांधे अपराधी पहुंचा और पिस्तौल के बल दुकानदार वीरेंद्र कुमार को कब्जे में ले लिया. उस वक्त दुकान में बगल का एक लड़का भी मौजूद था. उसे भी पिस्तौल का भय दिखाकर शांत रहने कहा. अपराधी ने दुकानदार को अपने साथ लाये पिठू बैग थमाते हुए कहा जो भी जेवर सामान हैं, उसे भर दो. दुकानदार ने थोड़ी देर की, तो उसे गोली मार देने की धमकी दी.

सरेशाम आस्था पिस्तौल…

डर के मारे वीरेंद्र ने तीन पीस चांदी कटोरा, कुछ चांदी सिक्के, कुछ सोना जेवर अंगूठी, लॉकेट, टॉप्स बगैरह बैग में भरकर उसे दे दिया. इसके बाद वह अपराधी दुकान से निकलकर सीधे राय एंड कंपनी मोड़ की तरफ पैदल भाग निकला. वीरेंद्र ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया, किंतु कोई उसकी मदद में नहीं आये. दुकानदार के अनुसार, लूट की सोने जेवरात की कीमत करीब 80 हजार व चांदी जेवरात की कीमत करीब 40 हजार रुपये होगी. बदहवास हालत में वह दौड़कर शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. सूचना मिलते ही एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआइ रामानुज सिंह पुलिस बलों के साथ छानबीन के लिए घटनास्थल पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद एसडीपीओ ने उस लड़के से पूछताछ की, जो घटना के वक्त दुकान में माैजूद थे. दुकानदार ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि अपराधी की लंबाई करीब पांच फीट आठ इंच, रंग सांवला था. घटना की सूचना पाकर स्वर्ण व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा सहित अन्य सदस्य पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. थाना प्रभारी ने बाजार कोलकाता जाकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. घटना के बाद शहर में चेकिंग शुरू करा दी गयी है. बावजूद समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.

एक नकाबपोश अपराधी ने दिया घटना को अंजाम

महज 10 मिनट में घटना को अंजाम देकर चलता बना

दुकानदार ने कुछ दूर तक पीछा भी किया, लोगों ने नहीं की मदद

घटना के बाद नकाबपोश अपराधी पैदल भाग निकला राय एंड कंपनी मोड़ की तरफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें