Advertisement
देवघर : तीन दिनों से रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं मृत मवेशी, दुर्गंध से मुहल्लेवासी परेशान
देवघर : जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेल लाइन पर तीन दिनों से सात मवेशी मरे पड़े हैं, लेकिन उन्हें हटाया नहीं गया है. इससे दुर्गंध फैल रही है तथा मुहल्लेवासियों का जीना मुहाल हो गया है. साथ ही महामारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है. मुहल्ले के लोगों ने तीन दिनों में कई बार इसकी शिकायत की, […]
देवघर : जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेल लाइन पर तीन दिनों से सात मवेशी मरे पड़े हैं, लेकिन उन्हें हटाया नहीं गया है. इससे दुर्गंध फैल रही है तथा मुहल्लेवासियों का जीना मुहाल हो गया है. साथ ही महामारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है.
मुहल्ले के लोगों ने तीन दिनों में कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद वार्ड पार्षद ने घटना की शिकायत जसीडीह स्टेशन की शिकायत पुस्तिका में करते हुए डीआरएम को जानकारी दी है. गुरुवार की शाम जसीडीह-बैद्यनाथधाम पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से सात मवेशी की मौत हो गयी थी. जबकि एक मवेशी का मलबा ट्रेन के पहिये में फंस कर स्टेशन तक पहुंच गया था, जिसे रेल प्रशासन ने हटा कर रेल लाइन को साफ कर दिया था. स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से सभी मृत मवेशी को हटाने की मांग की थी, लेकिन तीन दिन बाद भी मृत मवेशियों नहीं हटाये गये.
वार्ड पार्षद कन्हैया दूबे, मुहल्लेवासी गुड्डू सिंह, सुनील कुमार सिंह, परिमल सिन्हा, शिवशंकर बाजपेयी, सुशांत कुमार, जितेंद्र सिंह, बबलू सिंह, निशिकांत कुमार, मनीष सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को ट्रेन की चपेट में आने से सात मवेशी मर गये थे. लेकिन अबतक न रेल प्रशासन और न ही नगर निगम ने मलबा हटाया. वार्ड पार्षद ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि यदि रेल प्रशासन मवेशी के मलबे को नहीं हटाता है, तो विवश होकर जसीडीह- बैद्यनाथधाम रेलवे लाइन पर बैठ कर जाम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement