पिस्तौल, देसी कट्टा, सात गोली, देसी बम बनाने का सामान, मोबाइल व पल्सर बाइक बरामद
पकड़े गये युवकों में एक बिहार अंतर्गत बांका जिले का, दूसरा जमुई के सिमुलतल्ला का
देवघर : रिखिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर खिजुरिया बस स्टैंड के समीप महेंद्र दास के मकान में छापेमारी की. वहां किराये का कमरा लेकर अपराध की योजना बना रहे बिहार अंतर्गत बांका व जमुई जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनलोगों के पास से पुलिस ने एक पल्सर बाइक (जेएच 10एडब्लू 4147) सहित एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, सात गोली, बम बनाने का मसाला, तीन गोला सुतली, लोहे का टुकड़ा व दो लिकोप्लास्ट बरामद किया.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों में बांका जिले के कटोरिया निवासी राजकुमार मोदी का पुत्र रिंकू मोदी व जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के नौकासार निवासी राजकुमार दास शामिल है. इन दोनों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है. किस मंशा से दोनों पहुंचे थे व कहां अपराध करते, पता लगाया जा रहा है.