पिछले दिनों प्लास्टिक बेचने वाले व्यवसायी का जुर्माना एक लाख से 50 हजार करने का निर्णय
Advertisement
झील तालाब का किया जायेगा सौंदर्यीकरण, बनेंगे छठ घाट
पिछले दिनों प्लास्टिक बेचने वाले व्यवसायी का जुर्माना एक लाख से 50 हजार करने का निर्णय मधुपुर : नगर पर्षद सभागार में शनिवार को नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में पंचमंदिर स्थित झील तलाब छठ घाट का सौंदर्यीकरण व घाट निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही […]
मधुपुर : नगर पर्षद सभागार में शनिवार को नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में पंचमंदिर स्थित झील तलाब छठ घाट का सौंदर्यीकरण व घाट निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही छठ घाट निर्माण के लिए जमीन देने वाले जमीन दाता के प्रति सभी आभार व्यक्त किया. इसके अलावे कुंडु बंगला स्थित डा. नेउल के गली में एक कल्वर्ट व अधूरे नाली व सड़क निर्माण कार्य अधूरा है. उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में पिछले दिनों भारत इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान में प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचने पर एक लाख का जुर्माना घटाकर 50 हजार करने का निर्णय लिया गया. पिछली बैठक में लिये गये प्रस्ताव की कार्यवाही पर चर्चा की गयी. एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी नंदकिशोर लाल ने कहा कि उनका स्थानांतरण हो चुका है. इसलिए आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कि शहरी क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करें.
उन्होंने कहा कि क्लीन मधुपुर, ग्रीन मधुपुर की दिशा में जो कार्य प्रारंभ किया गया है. उसे नियमित रूप से चालू रखें. शहर की सफाई व अन्य विकास के लिए चल रहे काम को बोर्ड के सदस्य आगे बढ़ाएं. पौधारोपण का कार्यक्रम शहरी क्षेत्र में अच्छे ढंग से किया गया है. उसे संजोने में सबों की भागीदारी जरूरी है. कहा कि फॉगिंग मशीन के माध्यम से डीडीटी के छिड़काव में किसी तरह की कोताही न बरतें. बैठक में अध्यक्ष व सभी वार्ड पार्षदों ने एसडीओ के कार्यों की प्रशंसा की. मौके पर सभी वार्ड पार्षद सरिता देवी, अंजु यादव, प्रदीप कुमार शर्मा, विवेक बथवाल, सनवर यासमीन, फैयजा नुर, विश्वंभर मिश्रा, नैकी खातून, नूरजहां बीबी, रूही परवीन के अलावे नप कर्मी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement