19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर कॉलेज में कॉमर्स व एम लिब की पढ़ाई जल्द

देवघर : देवघर कॉलेज के 68वें स्थापना दिवस पर एक माह तक चले कार्यक्रम का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन हो गया. समारोह में मुख्य अतिथि एसकेएमयू के कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि वर्ष 1951 में शुरू होने वाला देवघर कॉलेज एसकेएमयू के उन प्रीमियम कॉलेजों में शामिल है, जहां 10 हजार की […]

देवघर : देवघर कॉलेज के 68वें स्थापना दिवस पर एक माह तक चले कार्यक्रम का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन हो गया. समारोह में मुख्य अतिथि एसकेएमयू के कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि वर्ष 1951 में शुरू होने वाला देवघर कॉलेज एसकेएमयू के उन प्रीमियम कॉलेजों में शामिल है, जहां 10 हजार की संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. लेकिन उस अनुरूप यहां सुविधा व संसाधन नहीं हैं. देवघर कॉलेज में काॅमर्स की पढ़ाई शुरू करने की दिशा में पहल की जायेगी.
इस संदर्भ में हायर काउंसिल से बात कर पढ़ाई शुरू किये जाने का रास्ता निकाला जायेगा. छात्रों की संख्या को देखते हुए दुमका कॉलेज की तर्ज पर देवघर कॉलेज में भी एम लिब की पढ़ाई शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति को लेकर कुछ अड़चनें हैं. जल्द ही कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी. शिक्षकों के भुगतान के लिए पैसों की कोई समस्या नहीं होगी. वीसी ने यह भी कहा कि अतीत की गलतियों की वजह से कॉलेज पहले अॉटोनोमस कॉलेज के पैमाने पर खरा नहीं उतरा.
नतीजा नैक की अोर से कॉलेज की ग्रेडिंग नहीं हो सकी अौर बहुत सारी सुविधाअों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी की अहर्ता से वंचित रह गया. कुलपति ने देवघर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ एके झा, डॉ शारदानंद, डॉ भोला मिश्रा सहित कॉलेज कर्मी पुतरमणी राउत को शॉल अोढ़ाकर सम्मानित किया. कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक प्रो रामनंदन सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर व शॉल अोढ़ाकर कुलपति को सम्मानित किया. मंच संचालन कॉलेज की प्राध्यापक डॉ अंजली शर्मा ने किया.
कुलपति ने छात्रों को किया सम्मानित : समारोह में कुलपति ने स्थापना दिवस कार्यक्रम व कॉलेज में बेहतर परिणाम देने वाले छात्र-छात्राअों राजेश्वरी कश्यप, मीनू कुमारी, रिचु रंजना, लक्ष्मी साह, सीमा कुमारी, शालीग्राम राय, अजय कुमार, निरंजन झा, प्रदीप यादव, प्रीतम शर्मा आदि को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं कॉलेज के छात्र-छात्राअों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें