10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जरूरत 22 मेगावाट की, आपूर्ति महज 10 मेगावाट

मधुपुर : पिछले कई दिनों से लचर विद्युत व्यवस्था से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. एक तरफ अनियमित बिजली आपूर्ति के दावे किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों को बमुश्किल बिजली मिल पा रही है. बिजली से चलने वाले उद्योग धंधे तो ठप हो ही गये हैं, घरेलू काम भी निबटाना […]

मधुपुर : पिछले कई दिनों से लचर विद्युत व्यवस्था से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. एक तरफ अनियमित बिजली आपूर्ति के दावे किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों को बमुश्किल बिजली मिल पा रही है. बिजली से चलने वाले उद्योग धंधे तो ठप हो ही गये हैं, घरेलू काम भी निबटाना मुश्किल हो गया है.
आये दिन बिजली संकट से परेशान लोग जहां विभाग व जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि भी बिजली विभाग से सुधार की मांग कर रहे हैं. सोमवार को नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों ने राज्यपाल के नाम एसडीओ नंद किशोर लाल को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया कि 24 घंटे के अंदर मधुपुर की बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो 28 अगस्त को नुक्कड़ सभा व 29 को गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. नप अध्यक्ष ने बताया कि बिजली संकट से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. ऐसे में विद्युत विभाग व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो आंदोलन किया जायेगा. ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, विद्युत बोर्ड के सचिव, महाप्रबंधक को भी भेजा गया है.
मौके पर उपाध्यक्ष जियाउल हक, वार्ड पार्षद अल्ताफ हुसैन, सनुवर यासमीन, विवेक बथवाल, खुर्शीदा बानो, अंजु यादव, प्रदीप कुमार शर्मा, राजेश कुमार दुबे, हसनजान अंसारी समेत मो शाहीद, रवि रवानी, अमेरिका यादव आदि मौजूद थे.
30 को विद्युत उपभोक्ता मंच करेगा धरना-प्रदर्शन
विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था के विरोध में प्रखंड के पहाडपु़र ग्रिड के समक्ष विद्युत उपभोक्ता मंच 30 अगस्त को धरना-प्रदर्शन करेगा. संयोजक पहाड़पुर के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. कहा कि करोड़ों खर्च के बाद भी जर्जर तार की चपेट में आकर मवेशी मर रहे हैं. अनियमित बिजली से कुटीर उद्योग-धंधे चौपट हो रहे हैं. उन्होंने आम लोगों से भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें