21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 % हुई धनरोपनी गलत आंकड़ा दे रहा विभाग

मसानजोर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के बयान की निंदा की कहा-विस्थापितों को मिले वाजिब हक, न करें राजनीति मसलिया/रानीश्वर : पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सोमवार को मसानजोर में कार्यकर्ताओं संग बैठक की. डैम प्रकरण पर भाजपा द्वारा की जा रही आलोचना की पुरजोर निंदा की. हेमंत और स्थानीय विधायक नलिन सोरेन […]

मसानजोर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के बयान की निंदा की

कहा-विस्थापितों को मिले वाजिब हक, न करें राजनीति
मसलिया/रानीश्वर : पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सोमवार को मसानजोर में कार्यकर्ताओं संग बैठक की. डैम प्रकरण पर भाजपा द्वारा की जा रही आलोचना की पुरजोर निंदा की. हेमंत और स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि जब केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है, तो उसे मसानजोर डैम से जुड़ा वाजिब हक दिलाने का काम करना चाहिए, न की राजनीति करनी चाहिए. उन्होंने इससे पूर्व मसलिया प्रखंड के हथियापाथर, दलाही, कुसुमघाटा, भूल, आस्ताजोड़ा,रांगा व हारोरायडीह गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी. श्री सोरेन ने दलाही डाक बंगला परिसर में भी कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों के साथ बैठक की. कहा कि 70 प्रतिशत धान रोपनी की आंकड़ा दिखा कर यहां के किसानों के साथ छल किया जा रहा है. 30 फीसद से अधिक धान रोपनी नहीं हुई है.
श्री सोरेन ने कहा कि उन्होंने धोती-साड़ी योजना चालू करायी थी, रघुवर सरकार ने उसे बंद कर दिया. पारा शिक्षकों को हर महीने वेतन नहीं नसीब हो रहा है. जबकि शराब की दुकान खोल कर बाहरी लोगों को बहाल करके प्रति माह 25 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है. सविता बाउरी व सोनाली साहा के नेतृत्व में एक सौ लोगों ने झामुमो में योगदान किया. वहीं सागेन सोरेन के नेतृत्व में एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा. मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, जिला सचिव शिव कुमार बास्की,अभिषेक कुमार,षष्टी पद नंदी, प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव टुडू, सचिव असित वरण गोलदार, शिवधन हेंब्रम, निशित वरण गोलदार, सोनी कपूर मुर्मू, विरेन किस्कू, हराधन दत्ता, लीलू सोरेन, किरान सोरेन, मेघनाद साहा, रूपधन मुर्मू सत्य नारायण मिर्धा दिलीप हेंब्रम, सुरेश बास्की सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे. श्री सोरेन बीमार मिठु गोरायं से मिलने कुसुमघाटा पहुंचे, जबकि पूराने कार्यकर्ता रांगा के राम प्रसाद मरांडी के निधन पर शोक जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें