14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शिक्षक के भरोसे पांच सौ बच्चों की पढ़ाई

मधुपुर : गोविंदपुर स्थित आरएन शाही प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय में एक शिक्षक पांच सौ बच्चों को पढ़ा रहे है. ऐसे में पढ़ाई की गुणवत्ता क्या होगी, इसका अंदाजा कोई भी सहज ही लगा सकता है. यहां कक्षा 9 व10 की पढ़ाई पहले से होती आयी है. इधर इसी वित्त वर्ष से प्लस टू […]

मधुपुर : गोविंदपुर स्थित आरएन शाही प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय में एक शिक्षक पांच सौ बच्चों को पढ़ा रहे है. ऐसे में पढ़ाई की गुणवत्ता क्या होगी, इसका अंदाजा कोई भी सहज ही लगा सकता है. यहां कक्षा 9 व10 की पढ़ाई पहले से होती आयी है. इधर इसी वित्त वर्ष से प्लस टू का भी दर्जा मिल गया है और इंटर में नामांकन भी प्रारंभ हो चुका है. जिसमें 30 बच्चों ने अब तक नामांकन लिया है. कुल मिला कर पूरे विद्यालय में पांच सौ छात्र-छात्रा अध्ययनरत हैं.
विद्यालय में पूर्व से एक प्रधानाध्यापक के अलावा आठ शिक्षकों के पद सृजित हैं, लेकिन इसके विरुद्ध पूरे विद्यालय में अब तक सिर्फ एक ही शिक्षक पदस्थापित हैं. संस्कृत विषय के शिक्षक यदुनंदन पांडेय के भरोसे ही प्लस टू विद्यालय चल रहा है. विद्यालय में न तो विज्ञान के शिक्षक हैं और न ही अंग्रेजी, गणित, हिंदी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, प्रायोगिक व समाजशास्त्र के.
विद्यालय में जरूरत के अनुसार भवन, प्रयोगशाला व कंप्यूटर कक्ष भी हैं. कक्ष में कंप्यूटर और प्रयोगशाला में सामग्री तो है, लेकिन प्रयोग कराने वाला कोई शिक्षक नहीं है. बच्चे भी शिक्षक के अभाव में विद्यालय आना धीरे-धीरे कम कर चुके हैं, क्योंकि एक शिक्षक के भरोसे विषय वार पढ़ाई नहीं हो रही है.
कहते हैं समिति के अध्यक्ष
विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष उमेश प्रसाद शाही ने कहा कि पूरी वस्तु स्थिति से बीइइओ व उपायुक्त को पत्र लिख कर अवगत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें