Advertisement
देवघर : वार्ड पार्षद के भाई की हत्या, उग्र भीड़ ने आरोपी का घर फूंका, पुलिस से हाथापाई
शहर के सर्कुलर रोड स्थित झा-ठाकुर पेट्रोल पंप के समीप सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार अपराधियों ने बैद्यनाथपुर चौक निवासी रमेश हरि (28) की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं उसके दोस्त मुन्ना सिंह को भी गाली मार कर घायल किया गया है. मुन्ना के पेट में गोली फंसी हुई थी. डॉक्टरों […]
शहर के सर्कुलर रोड स्थित झा-ठाकुर पेट्रोल पंप के समीप सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार अपराधियों ने बैद्यनाथपुर चौक निवासी रमेश हरि (28) की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं उसके दोस्त मुन्ना सिंह को भी गाली मार कर घायल किया गया है. मुन्ना के पेट में गोली फंसी हुई थी.
डॉक्टरों ने मुन्ना के पेट में फंसी गोली निकाल दी तथा गंभीर हालत में रिम्स रांची रेफर कर दिया. मृतक रमेश वार्ड नंबर 25 की पार्षद लक्ष्मी देवी का भाई था. बताया जा रहा है कि घटना जमीन विवाद के कारण हुई है. इधर, हरि की मौत के बाद सदर अस्पताल से शव के साथ लोग बैद्यनाथपुर पहुंचे. वहां सड़क पर टायर जला कर देवघर-दुमका मुख्य पथ को रमेश के घर महेशमारा के समीप जाम कर दिया.
महेशमारा एसबीआइ के सामने स्थित आरोपित विजय मंडल के घर पर आक्रोशित भीड़ ने आग लगा दी. इस दौरान मना करने गये एएसआइ फैयाज खान सहित सैट जवान हबीन लुगू, लोबिन महतो व शिवजतन मुर्मू को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement