Advertisement
जोरिया पर बन रही सड़क के मेटेरियल की होगी जांच
देवघर : पंडित बीएन झा पथ से छतीसी तक 17.14 करोड़ की लागत से जोरिया पर आरसीसी नाला के साथ सड़क का निर्माण का काम चल रहा है. योजना कार्य को 10 माह में पूरा करना है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य में प्रयोग में लाये जा रहे गिट्टी, छड़ आदि मेटेरियल की गुणवत्ता खराब होने […]
देवघर : पंडित बीएन झा पथ से छतीसी तक 17.14 करोड़ की लागत से जोरिया पर आरसीसी नाला के साथ सड़क का निर्माण का काम चल रहा है. योजना कार्य को 10 माह में पूरा करना है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य में प्रयोग में लाये जा रहे गिट्टी, छड़ आदि मेटेरियल की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत मिली है.
इस शिकायत पर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जांच का आदेश दिया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण गिट्टी के नाम पर लोकल माइका गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही लोकल सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है.
योजना कार्य को धरातल पर उतारने के पहले जोरिया पर बनने वाली सड़क व नाला की मापी भू-अर्जन विभाग द्वारा पूरी की गयी थी. मापी के दौरान करीब दो दर्जन ऐसे मकान चिह्नित किये गये थे, जो जोरिया की जमीन को अतिक्रमण कर बनाया गया था. 10 मीटर चौड़ी बनने वाली सड़क बीएन झा पथ से बमबम बाबा पथ, हरिहर बाड़ी, बिलासी पुलिया पार करते हुए छत्तीसी व रामपुर पानी टंकी के पास सर्कुलर रोड़ से जुड़ जायेेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement