Advertisement
ट्रेन से निकाला धुआं, हादसा टला
देवघर : जसीडीह स्टेशन से खुलते ही अप आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार की सुबह बैटरी से शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकलने लगा. इससे अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान ट्रेन में आग लगने से बाल-बाल बच गया तथा बड़ा हादसा टल गया. धुआं निकलने की जानकारी ट्रेन के गार्ड व ड्राइवर को होने के […]
देवघर : जसीडीह स्टेशन से खुलते ही अप आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार की सुबह बैटरी से शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकलने लगा. इससे अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान ट्रेन में आग लगने से बाल-बाल बच गया तथा बड़ा हादसा टल गया. धुआं निकलने की जानकारी ट्रेन के गार्ड व ड्राइवर को होने के बाद ट्रेन को रोका गया तथा मरम्मत करने के बाद रवाना कर ट्रेन को झाझा ले जाया गया.
ट्रेन से धुआं निकलने के दौरान कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10.04 बजे ट्रेन नंबर 63565 आसनसोल-झाझा पैसेंजर जसीडीह स्टेशन खुलते ही 10:07 बजे आउटर सिग्नल गुड्स गार्ड के समीप ट्रेन के बोगी नंबर इआर 25018 के नीचे बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो गया. इसके बाद धुआं निकलने लगा. घटना की जानकारी केबिन मेन ने जसीडीह स्टेशन प्रबंधक सहित ट्रेन के चालक व गार्ड को दी. इसके बाद चालक ने ट्रेन को रोका गया. इसके बाद शॉर्ट सर्किट को ठीक किया गया. इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही. घटना की जानकारी समय पर रेलकर्मियों को मिल गयी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement