देवघर : केंद्र सरकार ने अमृत योजना में केवल देवघर के लिए 5.20 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है. अमृत योजना से शहर के साहेब पोखर के पास पार्क के लिए तीन करोड़, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत आरडी बाजला कॉलेज को विकसित करने के लिए 1.30 करोड़ व नंदन पहाड़ स्थित अधूरे टाउन हॉल को सुसज्जित करने के 90 लाख रुपये दिये गये हैं.
इस माह से ही तीनों प्रोजेक्ट पर काम चालू कर दिया जायेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे छह जुलाई को रोहिणी पार्क के उद्घाटन के साथ-साथ अमृत योजना के तहत साहेब पोखर का शिलान्यास भी करेंगे. केंद्र सरकार के कला सांस्कृतिक विभाग ने नंदन पहाड़ में अधूरे टाउन हाल को सुसज्जित करने के लिए पैसा दिया है.
