Advertisement
मांगा का था राशन का अनाज, बदले में मिली मौत
देवघर : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के आदेश का पालन देवघर में नहीं हो रहा है. इस कारण जनवितरण प्रणाली दुकान पर एक लाभुक की मौत हो गयी.नगर थाना क्षेत्र के वार्ड-10 के अांबेडकर नगर स्थित जविप्र दुकान में राशन लेने गये लाभुक मिठू महथा (40) को राशन के साथ मौत मिली. […]
देवघर : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के आदेश का पालन देवघर में नहीं हो रहा है. इस कारण जनवितरण प्रणाली दुकान पर एक लाभुक की मौत हो गयी.नगर थाना क्षेत्र के वार्ड-10 के अांबेडकर नगर स्थित जविप्र दुकान में राशन लेने गये लाभुक मिठू महथा (40) को राशन के साथ मौत मिली. मिठू बरमसिया के यादव टोला का रहनेवाला था.
उसकी मां ने आरोप लगाया कि राशन दुकान में डीलर व उसके पति ने उसके बेटे मिठू महथा को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया और राशन दुकान में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
बीमार मिठू को अंगूठा लगवाने रिक्शा में लादकर लाया गया : पुलिस को दिये बयान में मृतक की मां फूलिया देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में वह अपने 12 वर्षीय पोते के साथ राशन लेने के लिए वार्ड 10 स्थित मां तारा स्वयं सहायता समूह के जविप्र दुकान में गयी थी. इस दौरान राशन दुकान की संचालिका रीता देवी ने कहा कि जिसके नाम से कार्ड है, उसे लेकर आअो. उसका अंगूठा लगवाने के बाद ही अनाज मिलेगा. इसके बाद वह अपने बीमार बेटे मिठू को रिक्शा पर बैठा कर वापस राशन दुकान पर पहुंची.
आरोप लगाया कि जविप्र दुकान में डीलर व उसके पति रितेश सिंह ने किसी बात पर मिठू को धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक मिठू को तीन बेटी सहित कुल पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. इधर, समाचार लिखे जाने तक एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस : मामले की सूचना पाते ही नगर थाना एएसआइ रामानुज सिंह सदल-बल मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर पुलिसिया कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं दूसरी अोर मामले को रफा-दफा करने की भी कोशिश होती रही.
पति पर लगाया गया आरोप झूठा : संचालिका
राशन दुकान की संचालिका रीता देवी ने कहा कि मेरे पति पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. घटना के समय तो वे घर पर भी मौजूद नहीं थे. मिठू जब मेरे यहां राशन लेने पहुंचा था. उस वक्त हमने उसे और उसकी मां को राशन दे कर भेज दिया था. उस बीच रास्ते में कुछ हुआ, तो इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement