21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने आयी हूं, राजनीति पर चर्चा नहीं

देवघर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को देवघर पहुंची. उन्होंने बाबा मंदिर में पंचोपचार (दूध, घी, मधु, दही, अक्षत, अबीर, फूल आदि) विधि से पूजा-अर्चना की. द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के बाद माता पार्वती व मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की. इसके बाद महाकाल भैरव मंदिर भी गयी. उनके साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे […]

देवघर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को देवघर पहुंची. उन्होंने बाबा मंदिर में पंचोपचार (दूध, घी, मधु, दही, अक्षत, अबीर, फूल आदि) विधि से पूजा-अर्चना की. द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के बाद माता पार्वती व मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की. इसके बाद महाकाल भैरव मंदिर भी गयी. उनके साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी थे.
मुख्यमंत्री ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए देवघर आयी हूं. राजनीति पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती हूं. पूजा-अर्चना राज्य व देश की समृद्धि के लिए की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सरदार पंडा अजीतानंद ओझा का पांव छूकर आशीर्वाद लिया. सरदार पंडा ने मुख्यमंत्री को स्मृतिचिह्न भी उपहार स्वरूप भेंट किया. पंचोपचार विधि से संकल्प एवं पूजा-अर्चना कराने के लिए सरदार पंडा द्वारा पुरोहित श्रीनाथ पंडित को नियुक्त किया गया था.
इस दौरान तीरथराज गौरी शंकर धौलपुर फॉर्म के पुश्तैनी पंडा ध्रुव कुमार पांडेय उर्फ पलटू बाबा, मुकेश मिश्रा, आशीष पांडेय, शनि पांडेय आदि उपस्थित थे. पुश्तैनी पंडा ने बताया कि वसुंधरा राजे इससे पहले वर्ष 2001 में देवघर पूजा-अर्चना के लिए आयी थीं. देवघर पहुंची मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर देवघर कॉलेज में उतरा. उन्हें हेलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर सरदार पंडा के पुत्र सच्चिदानंद झा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
मारवाड़ी जिला सम्मेलन ने किया सीएम वसुंधरा राजे का स्वागत, देवघर. मारवाड़ी जिला सम्मेलन की आेर से राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का देवघर आगमन पर स्वागत किया गया. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद देवघर कॉलेज में उन्हें शॉल व मोतियों की माला देकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अशोक सर्राफ ने फूलों का गुलदस्ता व संगठन मंत्री पवन टमकोरिया ने शॉल व मोमेंटो भेंट किया. वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर सम्मेलन के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद छावछरिया, सचिव घनश्याम टिबड़ेवाल, सचिन सुल्तानिया, पंकज पचेरीवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें