देवघर : आरएपी-डीआरपी पार्ट-बी योजना के तहत चल रहे अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य के दौरान बिजली विभाग की एजेंसी के द्वारा गुरुवार को शिवगंगा सहित कई फीडर क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर से कनेक्टिवीटी काम होना है.
इस दौरान विभागीय व एजेंसी के कर्मचारी शिवगंगा फीडर के 11 केवी में, डाबरग्राम एक नंबर, बैजनाथपुर एक व दो नंबर फीडर क्षेत्र के मुहल्लों में दिन के 11 बजे से शाम के 4.30 बजे तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इस बात की जानकारी विद्युत एई शेखर सुमन ने दी. उन्होंने बताया कि आपूर्ति बाधित रहने से शिवगंगा, मानसिंही, लक्ष्मीपुर चौक, शिक्षा सभा चौक, बैजनाथपुर, कृषि बाजार समिति, पटेल चौक,भारती होटल, टावर चौक, आदि इलाके में आपूर्ति बाधित रहेगी या आंशिक प्रभावित रहेगी.