देवघर : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में प्रस्तावित एम्स निर्माण की आधारशिला पांच मई को रांची से ऑनलाइन रखेंगे. 2000 करोड़ की लागत से बनने वाला एम्स निर्माण में चार वर्ष का वक्त लगेगा. लेकिन, इससे पहले यहां ओपीडी सेवा शुरू करने की योजना है. बुधवार को देवीपुर में एम्स निर्माण के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा विनय कुमार उप सचिव प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना भारत सरकार (एम्स) को 236 एकड़ जमीन का विधिवत हस्तांतरण किया गया.
Advertisement
देवघर एम्स के लिए जमीन का हुआ हस्तांतरण पांच मई को प्रधानमंत्री रखेंगे आधारशिला
देवघर : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में प्रस्तावित एम्स निर्माण की आधारशिला पांच मई को रांची से ऑनलाइन रखेंगे. 2000 करोड़ की लागत से बनने वाला एम्स निर्माण में चार वर्ष का वक्त लगेगा. लेकिन, इससे पहले यहां ओपीडी सेवा शुरू करने की योजना है. बुधवार को देवीपुर में एम्स निर्माण के लिए […]
देवघर एम्स के लिए जमीन…
संताल परगना मेें एम्स की स्वीकृति के बाद देवीपुर में एम्स निर्माण के लिए जमीन चिह्नित किया गया था. अक्तूबर 2017 में एम्स की चहारदीवारी का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया था. देवघर की पहचान अब बाबा मंदिर के बाद एम्स की वजह से भी होगी. इससे पहले वर्ष 2008 में तकरीबन 300 एकड़ जमीन अधिगृहीत कर एसपियाडा को हस्तांतरित कर दिया गया था.
केंद्रीय टीम ने वर्ष 2016 में किया था स्थल का निरीक्षण
इससे पहले सितंबर 2016 में देवघर में प्रस्तावित एम्स के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा की अगुवाई में पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम ने अधिगृहीत तकरीबन तीन सौ एकड़ जमीन का निरीक्षण किया था. टीम में पीएमएसएसवाई के निदेशक सुदीप श्रीवास्तव, डॉ. डीके शर्मा (एम्स) पीएस सैनी, एसई (पीजीआइएमईआर,चंडीगढ़) राजीव कनौजिया (सीनियर आर्किटेक्ट) शामिल थे. संयुक्त सचिव ने बताया था कि एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. टीम ने एम्स तक की कनेक्टिविटी के लिए सड़क, रेल, एयरपोर्ट के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में सुविधा का भी मुआयना किया था.
देवघर डीसी ने उप-सचिव, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, भारत सरकार (एम्स) को 236 एकड़ जमीन का किया विधिवत हस्तांतरण
निर्माण में लगेगा चार वर्ष का वक्त, इससे पहले शुरू की जायेगी ओपीडी सेवा
स्वीकृति के बाद देवीपुर में एम्स निर्माण के लिए जमीन चिह्नित किया गया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement