देवघर : डीइएलएड व बीएड में नामांकन के नाम पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक घोरमारा निवासी दो भाइयों नीतीश कुमार व आशीष कुमार मंडल से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में अपने पड़ोसी रविकांत मंडल के खिलाफ नीतीश ने एसपी को शिकायत दी है. जिक्र है कि रविकांत डीइएलएड व बीएड में नामांकन कराने का काम करता है. दोनों भाइयों नेे हरियाणा में डीइएलएड कोर्स में नामांकन कराने के लिए उसे 60 हजार रुपये दिये थे. इसके बाद नीतीश का नामांकन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्था (एनआइओएस) में फर्जी तरीके से अपने स्कूल के यूडीआइएसइ कोड के तहत कर दिया.
एनआइओएस में सरकारी अप्रशिक्षित शिक्षकों की ट्रेनिंग दी जाती है. इस तरह अन्य छात्रों से भी रविकांत ने अपने स्कूल में रजिस्टर मेंटेनेंस कर अपने स्कूल के यूडीआइएसइ कोड के तहत नामांकन करा दिया है. इसकी जानकारी नीतीश को तब हुई, जब रविकांत के बताये अनुसार जसीडीह डीआइइटी में वह 15 दिनों का प्रशिक्षण लेने गया. अनजाने में उसने प्रशिक्षण भी लिया. इसके बाद उसने रविकांत से पैसे वापस करने को कहा. उसने पैसा वापस करने से इनकार कर दिया. नीतीश ने डीएसइ, डीइओ व एसपी से मामले की शिकायत करने की बात कही.
इस पर वह बिगड़ गया और यह कहते हुए जान मारने की धमकी दी कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. एसपी से नीतीश ने फर्जीवाड़े की जांच कर न्याय दिलाने का आग्रह किया है. प्रभात खबर द्वारा पक्ष लेने के लिए रविकांत से संपर्क किया गया तो उसने नीतीश के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि गांव की दुश्मनी निकाल रहा है. किसी तरह का लेनदेन उससे नहीं हुआ है. हर तरह की जांच में वह पुलिस को सहयोग करने को तैयार रहेगा.