देवघर: वैशाख मास प्रदोष तिथि सोमवारी पर जलार्पण के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान अव्यवस्था के बीच पट बंद होने तक करीब 50 हजार से अधिक भक्तों ने जलार्पण कर मंगल कामना की. परिसर में पुलिस बल की कमी होने की वजह से निकास द्वार व प्रवेश द्वार में अंतर नहीं दिख रहा था.
गर्भ गृह में लगातार जाम हाने की वजह से भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दो भक्तों से पॉकेटमारी
बाबा मंदिर में भीड़ होने की वजह से पॉकेटमार भी सक्रिय रहे. पॉकेटमारों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए मंदिर के गर्भ गृह में दो भक्तों की जेब से मोबाइल निकाल लिया. जिसकी शिकायत मंदिर थाने में दर्ज की गयी है. वहीं एक भक्त ने मंदिर थाने में भीड़ में मोबाइल खो जाने के बारे में लिखित जानकारी दी है.