देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर तालाब के पास से पुलिस ने देर शाम छापेमारी कर बिलासी (शिवपुरी) निवासी गोपी तनपुरिये व चांदनी चौक निवासी आदर्श खवाड़े को गिरफ्तार किया. शाम 7:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर तालाब के पास कुछ अपराधी एकजुट होकर योजना बना रहे हैं. सूचना के अनुसार, पुनसिया पिकेट के सशस्त्र जवानों के साथ मोहनपुर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस को देख वे लोग भागने लगे.
इसी क्रम में पुलिस ने गोपी तनपुरिये व आदर्श खवाड़े को खदेड़ कर दबोच लिया. पुलिस ने मौके पर से एक बाइक भी बरामद किया है. मोहनपुर थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर ने बताया कि पुनसिया पिकेट के जवानों से हथियार छिनतई के प्रयास कर मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में गोपी तनपुरिये व आदर्श खवाड़े आरोपित रहा है. पुलिस को इस मामले में गोपी की तलाश थी.
इसके अलावे आरोपित पर हत्या सहित अन्य संगीन अपराध का भी मामला दर्ज है. इसकी सूचना मिलने पर नगर थाना के एएसआइ महेश्वरी प्रसाद देर रात सशस्त्र बलों के साथ मोहनपुर थाना पहुंचे. गोपी व आदर्श को लेकर नगर थाना लौटे. नगर पुलिस दोनों के पुराने आपराधिक रिकार्ड तलाशने में जुटी है.