फूस की झोपड़ी में ठंड काट रही हैं दोनों विधवाएं
Advertisement
रमनी व सरस्वती को पीएम आवास का इंतजार
फूस की झोपड़ी में ठंड काट रही हैं दोनों विधवाएं पालोजोरी : बगदाहा पंचायत के वृंदावनी गांव की रहने वाली रमनी बास्की (72) व सरस्वती हांसदा (69) को राशन कार्ड के अलावा कोई दूसरी सरकारी सहायता नहीं मिल पायी है. दोनो आपस में सौतन हैं. उनके पति सहदेव टुडू की मृत्यु हो चुकी है. सुविधा […]
पालोजोरी : बगदाहा पंचायत के वृंदावनी गांव की रहने वाली रमनी बास्की (72) व सरस्वती हांसदा (69) को राशन कार्ड के अलावा कोई दूसरी सरकारी सहायता नहीं मिल पायी है. दोनो आपस में सौतन हैं. उनके पति सहदेव टुडू की मृत्यु हो चुकी है. सुविधा की आस में वे किसी तरह अपने जीवन की गाड़ी खींच रही है़ं राशन कार्ड में एक ही महिला का नाम दर्ज है़ इसके कारण मिलने वाले राशन को ये दोनो सौतनें आधा-आधा बांट लेती है़ं दोनों ही एक टूटी-फूटी झोपड़ी में रहती है़ं इन्हें पीएम आवास का भी लाभ नहीं मिला है़ सरस्वती को एक आंख से कम दिखाई पड़ता है, जबकि रमनी को कान से कम सुनाई पड़ता है़ दोनों ही महिलाओं ने कहा कि पेंशन के लिए कई बार आवेदन दिया लेकिन आज तक पेंशन की राशि नहीं मिल पायी है़ दोनों ने पेंशन व कंबल की मांग की है़ इस संबंध में बगदाहा मुखिया वीणा बाला देवी ने बताया कि दोनो को कल ही कंबल दे दिया जाएगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement