देवघर: देवघर व जसीडीह शहरी क्षेत्र के लोगों को भीषण गरमी में पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. देवघर शहर के बाबा मंदिर के आसपास की गलियों में तो लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है.
खपत के अनुसार नगर निगम व पीएचइडी शहर में पेयजलापूर्ति नहीं कर पा रही है. देवघर शहर में कुल 15 लाख गैलन की पानी खपत है. इसमें आठ लाख गैलन पानी ही सप्लाई हो पा रही है. जबकि पेयजलापूर्ति का साधन नवाडीह, पतारडीह, नंदन लेक, बाजार समिति शंप व हंस कूप है. जसीडीह शहरी क्षेत्र में पुलिस लाइन से पेयजलापूर्ति होती है. इन जलापूिर्त साधनों से प्रतिदिन 40 लाख, 31 हजार लीटर जलापूर्ति शहर को हो रही है जबकि विभागीय आंकड़ों के अनुसार शहरवासियों को प्रतिदिन को दो करोड़, 50 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है.
नदियों का जलस्तर नीचे गिरा
नवाडीह व पतारडीह स्थित अजय नदी से पाइप के जरिये पुराना मीना बाजार टंकी में पानी स्टॉक कर शहर में पानी सप्लाई की जाती है. विभाग के अनुसार पिछले एक माह में अजय नदी का जलस्तर तेजी से नीचे गया है. पतारडीह में अजय नदी का जलस्तर सात फिट नीचे चला गया है. जबकि डढ़वा नदी का जलस्तर पांच फिट गिरा है. इस कारण डढ़वा शंप से पानी की सप्लाई अक्सर बाधित रहती है. विभाग के पास नंदन लेक में स्टॉक पानी से ही जोन-वन के क्षेत्रों का प्यास बुझाने की व्यवस्था है. नदियों का जलस्तर गिरने से सप्लाई निरंतर नहीं हो पा रही है. जलस्तर गिरने से पतारडीह में चैनल भी कटवाया गया है.
जोन-टू में सप्लाई में अभी देरी
बाबा मंदिर के पूर्वी क्षेत्र जोन-टू में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पानी की सप्लाई के लिए लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. इस क्षेत्र से जुड़ने वाली पाइप का कार्य नवाडीह में पूर्ण नहीं हुआ है. जबकि वीआइपी चौक व डढ़वा के पास रोड क्रास कर पाइप जोड़ने का कार्य बांकी है.