13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाते में मिलेगी धान की राशि

बैठक. कृषि, आपूर्ति व सहकारिता विभाग की समीक्षा देवघर : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कृषि, आपूर्ति व सहकारिता विभाग की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने जिले के निबंधित किसानों द्वारा धान की अधिप्राप्ति, धान अधिप्राप्ति केन्द्रों का चयन, किसानों, पैक्स व मील मालिकों के बीच समन्वय स्थापित करने पर विस्तृत चर्चा […]

बैठक. कृषि, आपूर्ति व सहकारिता विभाग की समीक्षा

देवघर : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कृषि, आपूर्ति व सहकारिता विभाग की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने जिले के निबंधित किसानों द्वारा धान की अधिप्राप्ति, धान अधिप्राप्ति केन्द्रों का चयन, किसानों, पैक्स व मील मालिकों के बीच समन्वय स्थापित करने पर विस्तृत चर्चा की.
निबंधित किसानों पैक्स की जानकारी उपलब्ध करायें :बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में 50 धान क्रय केंद्र का चयन कर लिया गया है. साथ ही इन केंद्रों के साथ किसानों व मीलों को टैग करने का काम हो रहा है. इस पर डीसी ने डीएसओ को निर्देश दिया कि सभी निबंधित किसानों को पैक्स की जानकारी उपलब्ध करायें ताकि सभी किसान अपनी सहूलियत के अनुसार नजदीकी पैक्स में जाकर अपना धान बेच सकें.
डीसी ने यह भी कहा कि जिन किसानों द्वारा पैक्स को धान उपलब्ध कराया जा रहा है, उसकी सूची पैक्स जल्दी डीएम एसएफसी को उपलब्ध करायें. ताकि डीएम एसएफसी धान बेचने वाले किसानों को जल्दी डिजीटल भुगतान कर सके. उन्होंने बीसीओ, बीटीएम व एटीएम की निगरानी में धान क्रय केंद्रों पर किसानों द्वारा धान उपलब्ध कराया जायेगा एवं सभी केंद्रों पर मील के एक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे, जो धान के गुणवत्ता की जांच करेंगे.
इन पैक्सों में खुलेगा धान क्रय केंद्र
देवघर प्रखंड : शंकरी, चांदडीह, नावाडीह,माणिकपुर,गोपालपुर
देवीपुर प्रखंड : राजपुरा, महुआटांड़, अमडीहा, बाघमारी,जीतजोरी
मोहनपुर प्रखंड: ताराबाद, सरासनी, दहीजोर, घुठियाबड़ा, असहना, हरकट्टा, रढ़िया, बलथर, पोस्तवारी
सारवां प्रखंड: रक्ति, जियाखाड़ा
सोनारायठाढ़ी प्रखंड: दोंदिया, ब्रहमोत्तरा, सोनारायठाढ़ी, जरका-वन, जरका-टु, करौं प्रखंड: टेकरा, सिरसा, साल्तर, नागादारी
सारठ प्रखंड: शिमला, चितरा, बसहाटांड़, कुकराहा, सबैजोर, ठाढ़ी, बड़बाद मधुपुर प्रखंड : सिकटिया, गड़िया, पथलजोर, गोविंदुपर,
पालोजोरी प्रखंड : सगराजोर, कॉकी, खागा, बरजोरी
मारगोमुंडा प्रखंड : मुरली पहाड़ी, लहरजोरी, पिपरा, महुआटांड़
केंद्रों को किसान व मीलों से टैग किया जा रहा है
डीएम एसएफसी किसानों को करेंगे डिजीटल भुगतान
जल्द खरीदें नमी मापक यंत्र व वेइंग मशीन
डीसी ने विभाग को निर्देश दिया कि धान में मौजूद नमी की जांच के लिए नमी मापक मशीन व भार जांच के लिए वेइंग मशीन का क्रय यथाशीघ्र कर लें. एफसीआइ एवं मील मालिकों के बीच जो समस्याएं आ रही है, उसका शीघ्र समाधान कर लिया जाये. इसके अलावा बैठक में रबी फसल जैसे गेहूं, सरसों, चना, दाल आदि की उपज की जानकारी भी डीसी ने ली. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी श्याम नारायण सरस्वती सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें