13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Inside Story : अहम की लड़ाई में फंस गया गोड्डा में सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्री के मुख्यमंत्री के नाम पत्र से हुआ खुलासा

देवघर : गोड्डा में सैनिक स्कूल की जमीन चिह्नित करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय राज्य सरकार के आला अधिकारियों को एक के बाद एक रिमांइडर भेज रहा है. मुख्य सचिव के नाम चार बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी राज्य के अधिकारी की निष्क्रियता कुछ और ही कहानी बयां करती है. दरअसल झारखंड में […]

देवघर : गोड्डा में सैनिक स्कूल की जमीन चिह्नित करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय राज्य सरकार के आला अधिकारियों को एक के बाद एक रिमांइडर भेज रहा है. मुख्य सचिव के नाम चार बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी राज्य के अधिकारी की निष्क्रियता कुछ और ही कहानी बयां करती है. दरअसल झारखंड में झुमरीतिलैया के बाद गोड्डा में दूसरे सैनिक स्कूल स्थापित करने का मामला अहम की लडाई में फंस गया है. प्रभात खबर के पास तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का एक पत्र मिला है. इस पत्र का मजमून ही गोड्डा में सैनिक स्कूल में फंसे पेंच को बता देता है.

हजारीबाग : सोने जा रहे थे कैदी, तभी सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

राज्य सरकार ने भेजा गुमला के लिए प्रस्ताव : श्री पर्रिकर ने 8 दिसंबर 2016 को मुख्यमंत्री रघुवर दास को संबोधित एक पत्र लिखा है. इस पत्र में रक्षा मंत्री ने लिखा है कि राज्य सरकार की ओर से गुमला में सैनिक स्कूल खोलने का एक प्रस्ताव हासिल हुआ है.
इस प्रस्ताव को फिलहाल रक्षा मंत्रालय जांच-परख रहा है. इस बीच गोड्डा सांसद निशिकांत ने भी गुमला के बदले गोड्डा में एक सैनिक स्कूल खोलने का आग्रह किया है. सांसद निशिकांत के इस आग्रह को रक्षा मंत्रालय ने सैद्धांतिक तौर पर मंजूर कर लिया है. रक्षा मंत्री ने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कृपया राज्य सरकार के अधिकारियों को से जल्द-जल्द गोड्डा में सैनिक स्कूल के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश देने का कष्ट करें.
हेमंत चाहते थे दुमका में बने : तत्कालीन रक्षा मंत्री के इस पत्र के करीब एक साल बीत जाने के बाद भी गोड्डा में सैनिक स्कूल खोलने की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. दरअसल, झारखंड में झुमरीतिलैया के बाद गोड्डा में दूसरे सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव के बाद जब हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने गोड्डा के बदले दुमका में सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव भेज दिया.इसके बाद रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य सरकार की ओर से गुमला में सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel