16 लाख की लागत से कराया जा रहा यज्ञ मंडप का निर्माण
Advertisement
पांडवेश्वरनाथ मंदिर के यज्ञ मंडप निर्माण की जांच की मांग
16 लाख की लागत से कराया जा रहा यज्ञ मंडप का निर्माण चिमनी ईंट की जगह लोकल ईंट के इस्तेमाल करने का लगाया आरोप बासुकिनाथ : झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा जरमुंडी प्रखंड के पांडवेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग निधि से विशेष प्रमंडल के द्वारा 16 लाख की लागत से यज्ञ मंडप का […]
चिमनी ईंट की जगह लोकल ईंट के इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
बासुकिनाथ : झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा जरमुंडी प्रखंड के पांडवेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग निधि से विशेष प्रमंडल के द्वारा 16 लाख की लागत से यज्ञ मंडप का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. समाजिक कार्यकर्त्ता अनुज कुमार, श्रीकांत यादव, श्यामसुंदर मोदी, मुकेश यादव आदि ने संबंधित संवेदक द्वारा घटिया निर्माण सामग्री लगाने की शिकायत विधायक से की है. विधायक ने विभाग के अधिकारियों को बेहतर तरीके से काम कराने का निर्देश दिया है.
लोगों ने इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की भी बात कही. अनुज कुमार ने बताया कि कार्य में चिमनी ईंट का प्रावधान है लेकिन घटिया लोकल ईंट, स्टोन चिप्स एवं मिट्टी मिला बालू का प्रयोग किया जा रहा है. लोगों ने संवेदक द्वारा कराये जा रहे कार्य को बंद कराने एवं गुणवतापूर्ण निर्माण सामग्री लगवाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement