मधुपुर: देवीपुर प्रखंड के बेलटिकरी के पास पतरो नदी के किनारे बना मिट्टी का तटबंध टूट जाने से मंगलवार रात को पूरे गांव में पानी घुस गया. कई खेतों में बालू भर गया. लोगों ने रात भर घर से बाहर जाग कर बिताये.
देवीपुर के दरंगा पंचायत के सिरी गांव में मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण लगभग 30 परिवारों के मिट्टी के घर ढह गये. उनका आशियाना छिन गया. ऐसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इधर देवीपुर. अरंजा जोरिया के पास बारिश के कारण एक एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गयी. सोरुका निवासी किसान सुकदेव पुजहर, कुंदन पुजहर, नागेश्वर पुजहर, शिवलाल पुजहर आदि ने बताया कि अरंजा जोरिया में लघु सिंचाई विभाग की ओर से चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है
इधर मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के पथलजोर पंचायत निवासी हारून अंसारी व जावेद शेख का घर अत्यधिक बारिश से ढह गया. इनके समक्ष भारी परेशानी उत्पन्न हो गयी है. वहीं इनके खेत में लगी धान की फसल भी नष्ट हो गयी है.
वहीं चितरा प्रतिनिधि के अनुसार. सहरजोरी गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह का घर लगातार बारिश के कारण गिर गया. मुआवजा दिलाने को लेकर स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री रणधीर सिंह को आवेदन दिया है.
सारठ प्रतिनििध के अनुसार. सारठ प्रखंड के डिंडाकोली पंचायत के महापुर गांव मे सुधीर प्रसाद सिंह, प्रभाकर सिंह व कुलदीप सिंह के घर ध्वस्त हो गये.
सोनारायठाढ़ी प्रतिनििध के अुनसार. मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में हुई मूसलधार बारिश ने एक ओर जहां किसानों की फसल को बर्बाद हो गयी, वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई गरीबों का आशियाना भी ध्वस्त कर दिया. प्रखंड के जरका वन पंचायत के जरूवाडीह गांव निवासी मनदयाल यादव व मनोज यादव का मिट्टी व फूस का घर ध्वस्त हो गया. मुंगजोरिया, जरिया, पड़रिया, दामाकुंडा समेत प्रखंड क्षेत्र के अन्य कई गांवों में भी सब्जी की फसलों का नुकसान हुआ है. प्रखंड के मुंजोरिया गांव के किसान मनोज वर्मा समेत बारा गांव के टिकेत वर्मा की भी फूलगोभी की फसल बर्बाद हो गयी.
करौं प्रतिनििध के अनुसार. प्रखंड के कई गांव में अति वृष्टि से दर्जनों घर गिरने की खबर मिली है. टेकरा पंचायत के कल्होड़ गांव में गंगा मिर्धा, ऊपर बिलरिया में वाहिद मियां व गोस्वामी कृष्ण देव भोक्ता, अशोक भोक्ता का बारिश के कारण गिर गया है.