पुलिस के अलावा सुरक्षा के भी इंतजाम वोलेंटियर संभाल रहे हैं. कई बड़े पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, फायर फाइंटिंग यंत्र आदि लगे हैं. मनचले और अवांछित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.
Advertisement
प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा प्रतियोगिता: निर्णायक मंडली ने दूसरे दिन भी पूजा पंडालों में किया भ्रमण, हर पंडाल में दिखा अद्भुत कलाकृति का नजारा
देवघर: प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा प्रतियोगिता के तहत दूसरे दिन गुरुवार को भी निर्णायक मंडली ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया. इस क्रम में शहर में बने एक दर्जन से अधिक पूजा पंडाल और वेदी पूजा को देखा. निर्णायक मंडली ने ओवर अॉल पंडालों में पाया कि लगभग सभी पूजा पंडालों में […]
देवघर: प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा प्रतियोगिता के तहत दूसरे दिन गुरुवार को भी निर्णायक मंडली ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया. इस क्रम में शहर में बने एक दर्जन से अधिक पूजा पंडाल और वेदी पूजा को देखा. निर्णायक मंडली ने ओवर अॉल पंडालों में पाया कि लगभग सभी पूजा पंडालों में स्वच्छता का मैसेज था, वहीं कई पूजा समितियों ने सफाई की अच्छी व्यवस्था की थी.
दूसरे दिन कहां-कहां गयी टीम
निर्णायक मंडली ने बेलाबगान बालक संघ के भव्य मंदिर में आकर्षक सज्जा को देखा. वहीं जयहिंद क्लब नीयर रिलेक्स होटल, आरएन बोस लाइब्रेरी, आरएल सर्राफ स्कूल प्रांगण में बने पूजा पंडाल, धोबिया टोला पूजा पंडाल के बाद एसबी राय रोड स्थित पूजा पंडाल, घड़ीदार घर, अभया दर्शन मेघलाल पुरी लेन, श्यामा चरण मिश्र लेन स्थित पूजा, संगम सेवक समाज : मातृ मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा, अपर बिलासी, बीच बिलासी और सार्वजनिक पूजा समिति लक्ष्मीपुर चौक, शिवगंगा दुर्गापूजा समिति, सार्वजनिक वैष्णवी शारदा कन्या पाठशाला, कानू टोला, हिंदी विद्यापीठ के पास विजय मार्टिन पूजा समिति, बैचलर ग्रुप, वार्ड नंबर 26 नवाडीह पूजा समिति, कल्याणपुर पूजा समिति, सनराइज द्वारिका के सामने, बैजनाथपुर, बरियारबांधी आदि की तैयारी देखी. मंडली ने देखा कि पंडाल के अंदर व बाहर की सज्जा कैसी, क्या-क्या इंतजाम हैं, सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं.
ये हैं निर्णायक मंडली में
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह, जिला सांस्कृतिक परिषद के सचिव रामसेवक गुंजन, फाइन आर्ट के जाने-माने कलाकार मार्कंडेय जजवाड़े उर्फ पुटरू जी, पाबन राय व शिक्षक नरेंद्र पंजियारा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement