आरोपित को सोमवार को कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर महिला थाना की पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. इस संबंध में महिला थाना कांड संख्या 19/17 भादवि की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
देवघर में युवती ने दर्ज करायी प्राथमिकी, युवक पर ब्लैकमेल कर एक वर्ष तक यौन शोषण का आरोप
देवघर: नगर थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ एक साल से यौन शोषण करने तथा वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने महिला थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोप है कि आरोपित ने घटना का वीडियो तैयार कर एक साल से ब्लैकमेल कर रहा था. […]
देवघर: नगर थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ एक साल से यौन शोषण करने तथा वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने महिला थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोप है कि आरोपित ने घटना का वीडियो तैयार कर एक साल से ब्लैकमेल कर रहा था. मामले में कचहरी कैंपस स्थित सरकारी क्वार्टर में रहने वाले राहुल पासवान को आरोपित बनाया गया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रविवार रात में महिला थाना की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है प्राथमिकी में: जिक्र है कि कचहरी कैंपस में रहने वाला राहुल पासवान ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा. साथ ही इसका वीडियो बना कर सबको दिखा रहा है. यह भी जिक्र है कि उसकी शादी लगी है, तो होने वाले ससुर को भी फोन कर गाली-गलौज कर रहा है व उसके बारे में उल्टा-पुल्टा बोल रहा है. हर दिन धमकी देता है कि मिलने नहीं आने पर वीडियो सार्वजनिक कर देगा. एक दिन पूर्व कचहरी रोड स्थित एक होटल में बुला कर पीड़िता के साथ गलत किया. थाना प्रभारी से पीड़िता ने कहा है कि न्याय नहीं मिलने पर वह जान दे देगी. आरोपित ने यह धमकी दी थी कि थाना में जाकर भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगी. दो दिन में गोली मारने की बात कही थी. आरोपित पीड़िता को एक साल से ब्लैकमेल कर रहा था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीड़िता को सदर अस्पताल लाकर चिकित्सीय जांच भी करायी.
पीड़िता का बयान दर्ज
महिला थाना में यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराने वाली लड़की का कोर्ट में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत सोमवार को बयान दर्ज हुआ. पीड़िता ने प्राथमिकी में वर्णित तथ्यों व घटनाओं की पुष्टि की. मालूम हो कि नगर निगम क्षेत्र के एक मुहल्ले की रहने वाली लड़की ने सरकारी क्वार्टर में रहने वाले राहुल पासवान के विरुद्ध महिला थाना में एफआइआर कांड संख्या 19/2017 दर्ज कराया है जिसमें भादवि की धारा 376 लगायी है. पीड़िता ने खुलासा की है कि एक साल से उनसे यौन शोषण कर रहा था व अश्लील वीडियो भी बना लिया था. यह भी कहा है कि वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण किया. इस मामले के आरोपित राहुल पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां पर रिमांड लॉयर ने पूछताछ की. पश्चात सीजेएम ने कोर्ट भेजने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement