29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर हाइस्कूल से 5.70 लाख के कंप्यूटर चोरी

मोहनपुर: मोहनपुर प्लस टू हाइ स्कूल के छात्रों का आइटी मीडिया कोर्स करने में बाधा उत्पन्न हो गयी है. रविवार को स्कूल के कंप्यूटर लैब से 5.70 लाख रुपये के कंप्यूटर की चोरी हो गयी. तीन दिन पहले ही इस कंप्यूटर लैब का उद्घाटन आरडीडीइ अशोक कुमार सिंह ने किया था. चोरी की घटना सरे […]

मोहनपुर: मोहनपुर प्लस टू हाइ स्कूल के छात्रों का आइटी मीडिया कोर्स करने में बाधा उत्पन्न हो गयी है. रविवार को स्कूल के कंप्यूटर लैब से 5.70 लाख रुपये के कंप्यूटर की चोरी हो गयी. तीन दिन पहले ही इस कंप्यूटर लैब का उद्घाटन आरडीडीइ अशोक कुमार सिंह ने किया था. चोरी की घटना सरे शाम हुई है. स्कूल में भवन निर्माण व कंप्यूटर लैब की सुरक्षा के लिए ग्रिल लगाया जा रहा था. रात में मैटेरियल की सुरक्षा के लिए मजदूर स्कूल परिसर में रहते थे.

रविवार को भी मजदूर काम कर शाम में भोजन करने चले गये व रात आठ बजे जब सोने के लिए वापस स्कूल आये तो देखा कि कंप्यूटर लैब के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी है. चोरों ने छत की तरफ के कमरे के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर स्कूल के प्राचार्य पुरुषोत्तम चौधरी व मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार रात में ही स्कूल आये. पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की.

स्कूल में नाइट गार्ड नहीं : मोहनपुर हाइस्कूल में लाखों रुपये की संपत्ति की सुरक्षा के बंदोबस्त किये बगैर लैब चालू कर दिया गया था. स्कूल के नाइट गार्ड काफी पहले रिटायर हो चुके हैं. तब से बगैर सुरक्षा के स्कूल चल रहा है. मोहनपुर हाइस्कूल के आसपास काफी झाड़ियां हैं. यहां अक्सर सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता रहा है. करीब आठ वर्ष पहले दिन-दहाड़े झाड़ियों की आड़ में स्कूल के पीछे एक छात्र की हत्या चाकू घोंपकर हो चुकी है.
आइटी मीडिया कोर्स शुरू हुआ था: स्कूल के प्राचार्य पुरुषोत्तम चौधरी ने बताया कि मोहनपुर प्लस टू हाइस्कूल में आइटी मीडिया सेल कोर्स की शुरुआत हुई थी. इस कोर्स के लिए 70 छात्रों का नामांकन हुआ है. स्कूल में बिजली कनेक्शन पूर्व में नहीं था, काफी मशक्कत से कनेक्शन चालू हुआ था. नाइट गार्ड की नयी बहाली नहीं होने पर सुरक्षा के लिए पारिश्रमिक पर दो मजदूरों को रखा गया था. इसके बावजूद चोरी हो गयी. इससे बच्चों की कंप्यूटर शिक्षा पर असर पड़ेगा.
क्या-क्या गये चोरी
चोरी की घटना में एक प्रिंटर, नौ सीपीयू, नौ की- बोर्ड, नौ वेब कैमरे, एक सिलिंग फैन की चोरी हुई है. प्राचार्य के आवेदन पर मोहनपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कहते हैं थाना प्रभारी
मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि प्राचार्य के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस को छानबीन में सुराग मिला है. इस घटना में निश्चित रूप से स्थानीय चोरों की संलिप्तता है. चूंकि तीन दिन पहले चालू हुए इस लैब की जानकारी के बाहर के लोगों को नहीं हो सकती है. पहले भी इस जगह मैटेरियल चोरी होने की सूचना मिल रही है. पुलिस हर बिंदुओं की जांच कर जल्द इस घटना की खुलासा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें