देवीपुर : देवीपुर के फुलकरी गांव में सारवां थाना क्षेत्र के शिवपुर दलदली निवासी शिरोमणी महतो की हत्या कर शव को पतरो नदी में गाड़ दिया. मृतक के पुत्र ब्रह्मदेव यादव ने थाने में आवेदन देकर 10 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. उसने अपने भाई भूदेव यादव के ससुर डीलो यादव समेत लगन महतो, िशन महतो, चुनचुन महतो, केसर यादव, कामदेव यादव, परशुराम यादव, मनोज यादव, देवयंती देवी, विष्णु महतो को आरोपित बनाया है.
Advertisement
हत्या कर शव को नदी में गाड़ा
देवीपुर : देवीपुर के फुलकरी गांव में सारवां थाना क्षेत्र के शिवपुर दलदली निवासी शिरोमणी महतो की हत्या कर शव को पतरो नदी में गाड़ दिया. मृतक के पुत्र ब्रह्मदेव यादव ने थाने में आवेदन देकर 10 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. उसने अपने भाई भूदेव यादव के ससुर डीलो यादव समेत […]
हत्या कर शव को…
आवेदन में ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि मेरा भाई भूदेव यादव की शादी फुलकरी ग्राम निवासी डिलो यादव की बेटी देवयंती देवी से वर्ष 2014 में हुई थी. शादी के मात्र दो वर्ष बाद ही दोनों पति-पत्नी में अनबन होने लगा. विवाद होने पर देवयंती देवी ने कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया था, जिसमें छह लोगों को आरोपित बनाया था.
उसके बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गया. सुलह हो जाने के बाद भाई के ससुर डीलो यादव व लगन महतो पिता को बहला-फुसला कर कोर्ट से अपने गांव फुलकरी ले आये व उसकी हत्या कर दी. मृतक के पुत्र ने बताया कि 15 तारीख शुक्रवार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि तुम्हारे पिताजी की हत्या कर लाश छुपाने के उद्देश्य से पतरो नदी में गाड़ दिया गया. देवीपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काफी खोजबीन के बाद मृतक का सड़ा हुआ शव को नदी से बरामद कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. इससे पहले फुलकरी स्थित एक कुआं में गुरुवार को ग्रामीणों ने शाम को एक तैरता हुआ शव को देखा जिसकी खबर फैलते ही शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो कुंआ में शव नहीं था. पुलिस ने शव की खोजबीन शुरू कर दी, जिसमें काफी खोजबीन के बाद शव बरामद किया गया. मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी पुनीत उरांव, एसआइ इमानुवेल कुजूर, एएसआइ दिनेश्वर सिंह, एएसआइ बिजय किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.
गांव में पसरा मातम
सारवां. शिरोमनी महतो की मौत की खबर मिलते ही दलदली गांव में मातम छा गया. परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. पत्नी भी अर्द्धविक्षिप्त हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि 13 सितंबर को घर से पंचायती को लेकर कोर्ट की तरफ निकले थे. घर वालों ने काफी खोजबीन की, पर पता नहीं चल पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement