देवघर : कालीरखा मुहल्ले में स्थित लक्ष्मी देवी सर्राफ आवासीय संस्कृत महाविद्यालय परिसर में बुधवार को हुई घटना को लेकर कॉलेज प्रबंधन व शिव मंदिर के पुजारी द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध काउंटर प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी गयी है. पहला मामला संस्कृत महाविद्यालय के पुस्तकालय सहायक चंदेश्वर यादव ने नगर थाना कांड संख्या 577/17 के दर्ज कराया है. मामले में शिव मंदिर के पुजारी महेश दुबे को आरोपित बनाया है.
जिक्र है कि 13 सितंबर की अपराह्न में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ केशव राय को गाली-गलौज करते हुए कार्यालय कक्ष में आरोपित ने घुसने का प्रयास किया. सतीश शर्मा के साथ गाली-गलौज की तथा मारपीट कर दांत तोड़ दिया. उनके गले से चांदी चेन व रुद्राक्ष छीन लिया व सुरक्षा प्रहरी परशुराम सिंह के साथ मारपीट की. बराबर ऐसी घटना कभी छात्रों, कर्मियों व शिक्षकों के साथ करते हैं. बराबर महाविद्यालय कार्य को बाधित करने व जमीन-मंदिर को हड़पने के प्रयास से ऐसा किया जा रहा है.
वर्ष 2003 में भी महेश दुबे पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उधर शिव मंदिर के पुजारी महेश दुबे महेश दुबे ने मारपीट कर पॉकेट से नगदी 2200 रुपये व रुद्राक्ष माला छिनतई की प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या 578/17 दर्ज कराया है. जिक्र है कि महिलाएं जिउतिया व्रत कथा सुनाने मंदिर आयीं थी. पूजा शुरू किया ही था कि प्राचार्य केशव राय ने सतीश शर्मा को मंदिर से भगाने कहा. इतने में गोली मारने की धमकी देते हुए सतीश शर्मा, अनिल पांडेय, रमेश कुमार व परशुराम सिंह ने मिल कर मारपीट की. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है.