देवघर : मंडल कारा में अहले सुबह डीसी राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. कारा खुलते ही सुबह करीब पांच बजे एक साथ डीसी के अलावे अन्य पदाधिकारी, पुलिसकर्मी समेत कुल 66 कर्मियों ने एक साथ कारा के अंदर सभी छह वार्डों व दो सेल में तलाशी लेना आरंभ किया. करीब दो घंटे तक मंडल कारा के अंदर चले छापेमारी अभियान में कुछ खास हासिल नहीं हो सका. इस दौरान कारा के अंदर से एक चिलम सहित अल्प मात्रा में गांजा, माचिस व ताश की पत्तियां मिली.
हालांकि उक्त बरामद सामान किसी बंदी के पास से नहीं मिला. किसके द्वारा इन सामान को रखी गयी थी, इसका पता नहीं चल सका. कारा में छापेमारी अभियान पूरी कर निकलने के बाद डीसी सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि एक साथ राज्य के सभी जेलों में यह छापेमारी हुई. छापेमारी में मंडल कारा से कुछ खास आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगे. सिर्फ एक माचिस, ताश के पत्ते व अल्प मात्रा में गांजा पाया गया. छापेमारी अभियान में एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, कारा अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो, इंस्पेक्टर शंकर बड़ाइक, देवीपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, सारवां थाना प्रभारी पिंकू यादव, एसआइ जयदीप टोप्पो, कैलाश कुमार व पुलिस लाइन से पहुंचे काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.