देवघर : नगर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग से उसके नजदीकी संबंधी (मौसा) द्वारा दिल्ली के मंगोलपुरी में रख कर रेप किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उक्त मामला नाबालिग के पिता के आवेदन पर दर्ज किया गया, जिसमें दिल्ली मंगोलपुरी में रहनेवाले उसके मौसा रंजीत को आरोपित बनाया गया […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग से उसके नजदीकी संबंधी (मौसा) द्वारा दिल्ली के मंगोलपुरी में रख कर रेप किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उक्त मामला नाबालिग के पिता के आवेदन पर दर्ज किया गया, जिसमें दिल्ली मंगोलपुरी में रहनेवाले उसके मौसा रंजीत को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाना की एएसआइ आशा झा के साथ पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
वहीं पीड़िता का 164 के तहत शनिवार को कोर्ट में 164 के तहत बयान भी कराया जायेगा.
क्या है प्राथमिकी में : जिक्र है कि पीड़िता अपनी मौसी के साथ 22 अगस्त को दिल्ली मंगोलपुरी इलाके में गयी थी. उसी दौरान मौसा रंजीत नशा पिलाकर उसके साथ गलत करता था. इसके बाद पीड़िता दो सितंबर को भाग कर दिल्ली से देवघर लौट आयी. घर में दीदी व पड़ोस के अपनों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता ने चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 पर भी कॉल किया. इसके बाद मामले की जानकारी होने पर पिता ने थाना में लिखित शिकायत दिया. उसी आधार पर नगर थाना कांड संख्या 559/17 भादवि की धारा 376 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
रंजीत की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली जायेगी पुलिस: आरोपित रंजीत की गिरफ्तारी के लिए देवघर नगर थाना की पुलिस दिल्ली जायेगी. इसके लिए विभागीय वरीय पदाधिकारी व कोर्ट से आदेश प्राप्त किया जायेगा. साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लाने के लिए कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड के लिए भी पुलिस प्रे करेगी.