14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह पहले एसबीआइ पीबी शाखा से हुई थी 16.87 लाख की डकैती

देवघर: करीब तीन माह पहले एक जून की सुबह बाइपास रोड पर बाजला चौक के समीप स्थित एसबीआइ पर्सनल बैंकिंग शाखा खुलते ही सशस्त्र अपराधियों ने 16,87,416 रुपये लूट लिये थे. सुबह 10:17 बजे पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधी ग्राहक बनकर बैंक पहुंचे थे और लोन लेने की बात कहते हुए मैनेजर […]

देवघर: करीब तीन माह पहले एक जून की सुबह बाइपास रोड पर बाजला चौक के समीप स्थित एसबीआइ पर्सनल बैंकिंग शाखा खुलते ही सशस्त्र अपराधियों ने 16,87,416 रुपये लूट लिये थे. सुबह 10:17 बजे पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधी ग्राहक बनकर बैंक पहुंचे थे और लोन लेने की बात कहते हुए मैनेजर राजीव किशोर को कब्जे में किया था. एक-एक कर एकाउंटेंट अमित कुमार, अभिषेक कुमार व सहायक नीति कुमारी को भी हथियार के बल कब्जे में लेकर सीधे अपराधी वोल्ट रूम में ले गये.

वहां एक बैग व बैंक के ही एक छोटे बक्से में रुपये भर कर उन सभी बैंककर्मियों को वोल्ट रूम में ही बंद कर दिया था. इसके बाद उनलोगों की मोबाइल भी छीन ली थी. इस दौरान सीसीटीवी का कंट्रोल यूनिट समझकर एक सीपीयू उठाकर ले गये थे. डकैती कांड में संलिप्त रहे धनगौर निवासी केदार दास सहित गुलीपथार निवासी मो साहिल उर्फ सोनू, जसीडीह थाना क्षेत्र के जनकपुर निवासी लाडला दास व पगला बाबा के समीप निवासी कन्हैया सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने चार पिस्तौल-गोली, दो बाइक व कुछ रुपये बरामद किया था. वहीं बैंक डकैती कांड नगर थाना कांड संख्या 366/17 में गिरफ्तार जसीडीह थाना क्षेत्र के सगदाहा निवासी दीपक दास व कानपुर गांव निवासी दशरथ दास को भी पुलिस ने जेल भेजा था. किंतु अब तक एसबीआइ पीबी शाखा डकैती कांड के मास्टर माइंड सुनील दास व आरोपित उपेंद्र यादव को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी. वहीं बैंक डकैती में लूटे गये रुपये को भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी.

आधा दर्जन बैंकों में हो चुकी है डकैती
कई साल पूर्व एक बार आरके मिशन यूनाइटेड बैंक शाखा में भी लूट की घटना हुई थी. उस वक्त यूनाइटेड बैंक आरके मिशन शाखा छात्रावास के बगल में था. अब उक्त शाखा आगे आरके मिशन अस्पताल के पास चली गयी है. इसके अलावा कई वर्ष पूर्व केनरा बैंक में भी एक बार डकैती की घटना हुई थी. उस वक्त कैनरा बैंक की शाखा सीता होटल के समीप थी. इसके अलावा जसीडीह इलाहाबाद बैंक, कोयरीडीह ग्रामीण बैंक व ग्रामीण बैंक रिखिया में भी डकैती हो चुकी है. दो साल पूर्व सहारा इंडिया जसीडीह शाखा में भी लूट की घटना हुई थी.
छह माह के अंदर सीमा- वर्ती क्षेत्र में तीन डकैती
हाल के छह माह के अंदर सीमावर्ती तीन बैंकों में डकैती की घटना हुई है. मई माह में गिरिडीह जिले के बैंगाबाद स्थित यूनियन बैंक शाखा से 27 लाख रुपये की लूट हुई थी. इसके बाद सीमावर्ती चांदन एसबीआइ शाखा में डकैती की घटना हुई. वहीं 25 अगस्त को कटोरिया एसबीआइ से करीब पांच लाख रुपये की डकैती हुई थी.
2008 में सिंडिकेट बैंक में हुई थी 73 लाख की डकैती
वर्ष 2008 में निजामत हुसैन रोड स्थित सिंडिकेट बैंक में 73 लाख रुपये की बैंक डकैती हुई थी. इस घटना को बैंक खुलते ही अंजाम दिया गया था. ठीक 10 बजे सफाईकर्मी पोंछा लगा रहे थे, तभी सात-आठ की संख्या में डकैत पिछले रास्ते से बैंक के अंदर घुसे थे और प्रबंधक-कैशियर को हथियार के बल पर कब्जे में किया था. वोल्ट रूम खुलवा कर अपराधियों ने 73 लाख रुपये लूटे थे और 11 बजे की लोकल-ट्रेन बैद्यनाथधाम स्टेशन से पकड़ कर फरार हुए थे. घटना के एक दिन पूर्व ही अपराधी देवघर पहुंचे थे व वहीं बगल के एक अमन होटल में ठहरे थे. घटना के बाद खोजी कुत्ता जांच के क्रम में उक्त होटल पहुंच कर एक कमरे के दरवाजे पर बैठ गया था. उसी कमरे में अपराधी रुके थे. सिंडिकेट बैंक डकैती की घटना का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है.
करौं में ग्रामीणों ने मार गिराया था पांच डकैतों को
कई वर्ष पूर्व करौं ग्रामीण बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देने अपराधी घुसे थे. इसकी सूचना पाकर उस वक्त के करौं बीडीओ अशोक सिंह ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी की थी व पांच डकैतों को मार गिराया था. बाद में अपनी जान बचा कर भाग रहा एक डकैत पकड़ा भी गया था, जिसे पुलिस ने जेल भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें