23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: पालोजोरी में आसनसोल के कपड़ा व्यापारी को बनाया निशाना, व्यवसायी से 80 हजार की लूट

पालोजोरी: थाना क्षेत्र के तुरी पहाड़ी के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी की कार को रोक कर करीब 80 हजार रुपए लूट लिए. घटना रविवार लगभग पांच बजे संध्या की बतायी जाती है. कपड़ा व्यवसायी राजीव कुमार गुप्ता आसनसोल के रहने वाले हैं. आसनसोल में ही उनका कपड़े का व्यवसाय है. रविवार […]

पालोजोरी: थाना क्षेत्र के तुरी पहाड़ी के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी की कार को रोक कर करीब 80 हजार रुपए लूट लिए. घटना रविवार लगभग पांच बजे संध्या की बतायी जाती है. कपड़ा व्यवसायी राजीव कुमार गुप्ता आसनसोल के रहने वाले हैं. आसनसोल में ही उनका कपड़े का व्यवसाय है. रविवार को वह प्रत्येक सप्ताह की भांति अपनी कार से तगादा करने पालोजोरी, सारठ व फतेहपुर आए थे. सारठ में काम निबटाने के बाद वह वापस आसनसोल जा रहे थे.
इसी क्रम में जैसे ही वह टुरी पहाड़ी के पास पहुंचे और असना बाइपास पर मुड़े पीछे से एक बाइक सवार ने उसे रोकने के लिए आवाज दी. उनकी बात को अनसुना कर कर चालक आगे बढ़ गया. इसी बीच ओवरटेक कर दो बाइक सवार उनके कार के आगे आए और कार को जबरन रुकवा दिया. वहीं एक अन्य बाइक सवार उनकी कार के बगल में आकर रुक गया.

बाइक सवार कुल चार लोगों ने चालक को गाड़ी से उतार कर उससे कार की चाबी छीन ली. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को डरा-धमका कर उसके पास से रुपए का बैग छीन लिया और बाइक पर सवार हो कर असना की ओर सभी भाग खड़े हुए. इसके बाद चालक ने किसी तरह कार को स्टार्ट किया और पालोजोरी थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह व्यवसायी को लेकर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और तहकीकात शुरू कर दी. इसके अलावा थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र की कई सड़कों की नाकेबंदी करते हुए बाइक की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें