Advertisement
अपना शहर भी मेट्रो सिटी से कम नहीं, यूथ हो रहे फिट एंड फाइन
देवघर एक धार्मिक शहर है. यहां के लोगों के लिए पूजा पाठ अहम है. लेकिन प्रतियोगिता के इस दौर में देश-दुनिया से कदम ताल करने में देवघर के यूथ भी पीछे नहीं है. अपने शहर के यूथ किसी भी विधा में पीछे नहीं रहना चाहते. खासकर यहां की युवतियां किसी मायने में युुवकों से कम […]
देवघर एक धार्मिक शहर है. यहां के लोगों के लिए पूजा पाठ अहम है. लेकिन प्रतियोगिता के इस दौर में देश-दुनिया से कदम ताल करने में देवघर के यूथ भी पीछे नहीं है. अपने शहर के यूथ किसी भी विधा में पीछे नहीं रहना चाहते. खासकर यहां की युवतियां किसी मायने में युुवकों से कम नहीं है. एक ओर जहां यूथ (लड़के-लड़कियां) जिम में पसीना बहा कर खुद को फिट रख रहे हैं. वहीं टीनेजर्स डांसिंग और गायन की विधा में पारंगत हो रहे हैं. यूथ में फिटनेस के प्रति दीवानगी को देख कर लगता है कि अपने शहर का कल्चर भी मेट्रो सिटी से कम नहीं है.
देवघर: देवघर का यूथ जीने का अंदाज बदलने के साथ-साथ आधुनिक बनने की ओर अग्रसर है. फिटनेस पर यहां के यूथ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. केवल बॉडी बिल्डिंग ही उनका मकसद नहीं है. इसलिए घर, पार्क, मैदान में कसरत करने की बजाय जिम में एक सिस्टम के तहत एक्सरसाइज करना यूथ को ज्यादा भा रहा है. अब तो योगा करके भी यूथ सेहत बना रहे हैं. वहीं कई यूथ और टिनेजर्स म्यूजिक(डांस और सिंगिंग) में रुचि दिखा रहे हैं.
जिम में युवकों की तरह पसीना बहा रहीं युवतियां
जिम में युवकों की तरह युवतियां भी पसीने बहा रही है. कई तो विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए कर रही हैं. देवघर में मेल-फिमेल के लिए अलग-अलग कई जिम खुले हैं. इसमें जॉगर, साइकिल, राइडर, स्पिनर, एबडॉमिनल बेंच, चेस्ट बेंच, लेग एक्सटेंशन, शोल्डर प्रेस, डम्बल, वॉकर, रोअर, स्ट्रैच, फ्री वेट, ट्रेडमिल्स, एलिप्टिकल्स आदि मशीन है. इसके अलावा अन्य एसेसरीज भी होती है जिसके तहत स्लिमर, फूट मसाजर, बॉडी मसाजर, नेक एंड शोल्डर मसाजर, जंप एरोबिक स्टेप, एडजस्टेबल हेंड ग्रिप, लेटेक्स ट्यूब, एरोबिक स्टेप कराया जाता है.
कई सालों से जिम आ रहे हैं. यहां आधुनिक सुविधाओं से एक्सपर्ट ट्रेनर फिजिक ठीक रखने का तरीका बताते हैं. अच्छा लुक, अच्छी फिजिक, संतुलित वजन के लिए यहां आते है.
-नेहा वत्स, देवघर
जिम से बहुत फायदा है. आकर्षक फिजिक के लिए जिम में सारी सुविधाएं मिल जाती है. अच्छी ट्रेनर के रहने से आधुनिक मशीनें का बेहतर उपयोग एक्सरसाइज में कर रहे हैं.
-जूही सिंह, देवघर
जिम के ट्रेनरों का है कहना
यहां से ट्रेनिंग लेकर मेघन साक्षी-मिस टिन इंडिया (मिस पर्सनालिटी) चुनी गयी. इसके अलावा प्रज्ञा शर्मा व अंकिता कौशिक को फायदा मिला है. जिम में अधिकांश वजन कम करने के लिए युवतियां व महिलाएं ज्वाइन करती हैं.
-श्वेता सिंह, ट्रेनर, स्टार हेल्थ एंड फिटनेस क्लब, देवघर
एक्सपर्ट के सानिध्य में एक्सरसाइज करने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. आधुनिक मशीनों से काफी लाभ हो रहा है. स्मार्ट बॉडी बनाने की होड़ सी लग गयी है.
-शिबू सिंह, ट्रेनर, स्मार्ट जिम, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement