देवघर : शहर में छोटे वाहनों का निश्चित पड़ाव नहीं होने की वजह से हर दिन यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो रही है. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में सबसे बड़ी समस्या छोटे चार चक्का वाहनों की बड़ी संख्या व ऑटो की वजह से अधिक परेशानी हो रही है.
Advertisement
छोटे वाहनों का पड़ाव नहीं जहां चाहें वहां खड़ा कर दें
देवघर : शहर में छोटे वाहनों का निश्चित पड़ाव नहीं होने की वजह से हर दिन यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो रही है. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में सबसे बड़ी समस्या छोटे चार चक्का वाहनों की बड़ी संख्या व ऑटो की वजह से अधिक परेशानी हो रही […]
कहां-कहां हैं पड़ाव, कहां के लिए खुलती हैं गाड़ियां : एलआइसी ऑफिस के समीप हर दिन मैजिक व ऑटो स्टैंड लगता है. यहां से खोरीपानन, माधोपुर व चकाई के लिये गाड़ियां खुलती हैं. सरकारी बस स्टेैंड गली से कोडिया व हंसडीहा के लिए स्टैंड संचालित हैं. स्टेडियम के समीप गली के पास से सारवां, जरमुंडी व तालझारी के लिये हर दिन गाड़ियां खुलती हैं.
पहले बना नियम बेअसर : जिले के पूर्व एसपी सुबोध प्रसाद के कार्यकाल में ऑटो व वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऑटो चालकों के लिए ब्लू रंग की वर्दी व पहचान पत्र के प्रावधान के साथ क्लब ग्राउंड से सारवां रूट की गाड़ियों का पड़ाव बनाया गया था. वहीं निगम के सुविधा होटल के निकट तालझारी व जरमुंडी व मोहनपुर रूट की गाड़ियों का पड़ाव घोषित हुआ था. इसके अलावा सर्राफ स्कूल के निकट ट्रैक्टर स्टैंड से जसीडीह के लिए गाड़ियों का पड़ाव चिह्नित किया गया था. अब सारे नियम बेअसर दिखते हैं. वहीं वर्तमान में निगम की ओर से नगर भवन के समीप छोटे चार चक्के वाहनों के लिये घोषित स्टैंड व मदरसा के समीप निगम की खाली जमीन पर ऑटो स्टैंड के लिए चिह्नित है. इसके बावजूद इन दोनों जगहों का वाहन चालक उपयोग नहीं कर रहे हैं.
नगर निगम व यातायात पुलिस में नहीं दिखता तालमेल
कहते हैं सीइओ
मदरसा वाली जमीन पर टेंपो स्टैंड व नगर भवन के समीप चार चक्का वाहनों का स्टैंड लिखित रूप से निगम की ओर से घोषित है. इसमें कहीं कोई परेशानी नहीं है
– संजय कुमार सिंह , सीइओ, नगर निगम
कहते हैं यातायात डीएसपी
निगम की ओर से छोटे वाहनों के पड़ाव स्थल के बारे किसी प्रकार की लिखित जानकरी नहीं दी गयी है. यातायात कंट्रोल करने में सबसे अधिक परेशानी ऑटो से होती है. लेकिन हमें पता चला है की टेंपो के लिए निगम की ओर से मदरसा वाली जमीन व चार चक्का छोटे वाहनों के लिये नगर भवन के बगल वाला घोषित स्टैंड चिह्नित है. विशेष जानकरी लेकर इसको व्यवस्थित करेंगे.
– रविभूषण, डीएसपी, यातायात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement