20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैलेंद्र हत्याकांड : भाई ने कहा बालू विवाद में हुई हत्या, मुखिया व पंसस समेत चार पर हत्या की प्राथमिकी

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रढ़िया में पूर्व पंचायत समित सदस्य शैलेंद्र यादव हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शैलेंद्र के भाई रंजीत यादव के बयान पर कांड संख्या 250/17 में धारा 302, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत रढ़िया के मुखिया राजकिशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर यादव, पूर्व उपमुखिया अरुण […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रढ़िया में पूर्व पंचायत समित सदस्य शैलेंद्र यादव हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शैलेंद्र के भाई रंजीत यादव के बयान पर कांड संख्या 250/17 में धारा 302, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत रढ़िया के मुखिया राजकिशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर यादव, पूर्व उपमुखिया अरुण मंडल, हीरा यादव समेत सात-आठ अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. रंजीत ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि घटना से दो दिन पूर्व 27 अगस्त को मुखिया राजकिशोर यादव ने उनके भाई शैलेंद्र यादव से चांदन नदी से बालू उठाव को लेकर बकझक किया था और दो दिन के अंदर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

उसके बाद 28 अगस्त को मुखिया राजकिशोर यादव द्वारा रढ़िया पंचायत भवन में सभी आरोपित समेत सात-आठ अज्ञात व्यक्तियों को मुरगा-भात व शराब की पार्टी दी गयी. उसके बाद सभी पिपरा की ओर निकल गये. रंजीत ने आरोप में कहा है कि पार्टी में मनाने के बाद राजकिशोर पंचायत भवन के नजदीक स्थित गाय बथान के पास जाकर कहा कि यहां नहीं है उधर ही होगा, उधर ही देख लेना. सभी व्यक्ति पड़रिया-पिपरा की तरफ निकल गये. उसके बाद देर रात भाई की हत्या हो गयी. इससे साफ जाहिर होता है कि मेरे भाई शैलेंद्र की हत्या में मुखिया राजकिशाेर यादव का हाथ है.

हत्या का तार सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ा, पांच से पूछताछ : शैलेंद्र हत्याकांड में पुलिस शैलेंद्र के मोबाइल का सीडीआर निकाल चुकी है तथा सीडीआर के आधार पर पुलिस की जांच चल रही है. मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार बुधवार काे रढ़िया, पंडरिया, दुमदुमियां गांवों में छानबीन में पहुंची. पुलिस ने तीनों गांवों से पांच लोगों से पूछताछ की. कुछ लोगों को थाने में लाकर भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी.
चांदन नदी पुल के समीप से रढ़िया की ओर जाने वाली सड़क स्थित एक घर में काफी देर तक पूछताछ की गयी. इसके साथ ही पंडरिया में छानबीन की गयी कि शैलेंद्र के साथ घटना की शाम कौन-कौन व्यक्ति था. पुलिस इस कांड में बालू विवाद समेत एक अन्य बिंदु पर भी गहन जांच कर रही है. बताया जाता है हत्या का तार सीमावर्ती क्षेत्रों से ही जुड़ा है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही इस हत्याकांड से परदा उठा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें