14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद: जनसंवाद में शिकायत के बाद सीओ पहुंचे थे जांच करने, दो पक्षों में मारपीट, 11 घायल

सारठ : मुख्यमंत्री जनसंवाद में आयी शिकायत के बाद जांच करने आसहना गांव पहुंचे सीओ धनंजय पाठक के सामने ही दो पक्ष भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडा, फरसा से मारपीट की घटना में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं. तनावपूर्ण स्थिति […]

सारठ : मुख्यमंत्री जनसंवाद में आयी शिकायत के बाद जांच करने आसहना गांव पहुंचे सीओ धनंजय पाठक के सामने ही दो पक्ष भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडा, फरसा से मारपीट की घटना में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं. तनावपूर्ण स्थिति देख मौके की नजाकत भांपते हुए सीओ व कर्मचारी वहां से चल दिये व तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी.

प्रथम पक्ष के गणेश राय आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद में गांव की परती कदीम जमीन पर गांव के प्रधान रधुनाथ राय ने अतिक्रमण कर रखा है. इसी की जांच में सीओ पहुंचे थे. उन्होंने प्रधान रघुनाथ राय, पप्पू राय, दिलीप राय, मनोज राय, मुरली राय, गोवर्धन राय, सदानंद राय, जन्मेजय राय, अरविंद राय, प्रवीण राय, रोहित राय, अकलेश्वर राय, गीता देवी व जयंती देवी के खिलाफ हरवे-हथियार से मारपीट करने का कांड संख्या 152/2017 धारा 147, 147, 149, 341, 504, 323, 307 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया है.
मारपीट में गणेश राय, नंद किशोर राय, अशोक राय, अधीर राय, रंधीर राय, मीना देवी, दानी प्रसाद राय घायल हो गये.

दूसरे पक्ष के मनोज प्रसाद राय ने गांव के ही दानी प्रसाद राय, प्रमोद राय, नंद किशोर राय, रणधीर राय, अशोक राय, गणेश राय, गोरांग राय, अधीर राय व रामदेव साह पर कांड संख्या 153/17 की धारा 147, 148, 149, 447, 341, 323, 307, 504 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि आरोपितों ने हरवे हथियार से दानी राय के कहने पर मारपीट की. जिसमें मनोज राय,प्रवीण राय,पप्पू राय व अन्य लोग घायल हो गये. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी एनडी राय गांव पहुंचे. सभी घायलों का इलाज सारठ सीएचसी में कराया गया. एएसआइ वीरेंद्र कुमार सिंह को अनुसंधान कर्ता बनाया गया है.
कहते हैं सीओ
मुख्यमंत्री जनसंवाद से जांच का निर्देश मिला था. गांव में विवादित जमीन की जांच कर रहे थे. दोनों पक्षों में तनाव की संभावना को देख थाना प्रभारी को सूचना दी गयी.
धनंजय पाठक, सीओ, सारठ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें