Advertisement
रढ़िया में पूर्व पंसस की गोली मार कर हत्या
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र में रढ़िया के पूर्व पंचायत समित सदस्य शैलेंद्र यादव (40) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शैलेंद्र का शव मंगलवार की सुबह रढ़िया मोड़ से चांदन नदी पुल जाने वाली सड़क के किनारे पड़ा मिला. अपराधियों ने उसके सिर, छाती व पेट में तीन गोली मारी है. दो खोखा, […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र में रढ़िया के पूर्व पंचायत समित सदस्य शैलेंद्र यादव (40) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शैलेंद्र का शव मंगलवार की सुबह रढ़िया मोड़ से चांदन नदी पुल जाने वाली सड़क के किनारे पड़ा मिला. अपराधियों ने उसके सिर, छाती व पेट में तीन गोली मारी है.
दो खोखा, बाइक व मोबाइल बरामद : पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा समेत मृतक का बाइक व मोबाइल बरामद किया है. इधर, घटना के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर करीब एक घंटे तक टावर चौक जाम कर दिया. परिजनों के अनुसार, शैलेंद्र सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे पंडरिया गांव से देवघर कॉलेज के समीप अपने घर जाने के लिए निकले थे. इसी क्रम में रात में ही अपराधियों ने शैलेंद्र को गोली मारी दी. मंगलवार सुबह सात बजे रढ़िया गांव की एक बच्ची फूल तोड़ने निकली थी तो शैलेंद्र का शव व बाइक पड़ा देख गांव में सूचना दी. इसके बाद मृतक के परिजन दौड़ते हुए पहुुंचे.
पहुंचे एसडीपीओ व थाना प्रभारी : घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक पांडेय व मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पहुंचे. आक्रोशित परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दे रहे थे. पुलिस को उनके विरोध का भी सामना करना पड़ा. जल्द अपराधियों को खोज निकालने का आश्वासन देने के बाद परिजनों ने शव को घटनास्थल से उठाने दिया. शैलेंद्र ट्रैक्टर मालिक थे व ट्रैक्टर से ईंट व बालू के व्यवसाय से जुड़े थे. घटना से कुछ ही दूरी पर चांदन नदी का बालू घाट व डंप बालू है.
रात पौने नौ बजे तक फोन पर हुई थी बात : पुलिस के समक्ष शैलेंद्र के एक रिश्तेदार सरैयाहाट निवासी भुनेश्वर यादव ने बताया कि उसने रात करीब पौने नौ बजे शैलेंद्र को पूजा में निमंत्रण देने के लिए फोन किया था. उस दौरान शैलेंद्र ने बताया कि वह अभी रिखिया के पास हैं तथा देवघर की ओर जा रहे हैं. उसके बाद से शैलेंद्र का फोन परिजनों को बंद मिलने लगा. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
हत्या के पीछे कोई रंजिश हो सकती है. परिजन जो आवेदन देंगे, उस अनुसार प्राथमिकी दर्ज होगी. अगर नामजद प्राथमिकी हुई तो आरोप की पुष्टि होने पर गिरफ्तारी होगी. मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल्स भी अहम है. बालू समेत अन्य सभी बिंदुओं पर पुलिस की अनुसंधान होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement