इसके लिए प्रमुख सभी 30 एएनएम की प्रतिनियुक्ति अन्यत्र करते हुए सूची प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध कराया. सीएचसी में प्राइवेट वाहन का उपयोग ममता वाहन के रुप में करने पर नाराजगी जतायी व प्रभारी को निर्देश दिये. सीडीपीओ के जवाब से असंतुष्टि पर जवाब तलब किया गया. बैठक में सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर बीडीओ ने सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा था. पीएचइडी के एइ को खराब चपानल अविलंब ठीक करने को कहा गया. बैठक में पंसस सुशील साधू, एमरान अंसारी, अर्जून गोरांय, मनवेश खां, कंचन रजवार, शंकर टुडू के अलावे कई अधिकारी मौजूद थे.
मुखिया नागेश्वर सिंह ने देवीपुर मनियारपुर जर्जर हो चुके सड़क का मामला उठाया. साथ-ही बाघमारी में रह रहे आदिवासी मुसहर को जमीन नहीं रहने के कारण प्रधानमंत्री आवास से वंचित होने का मामला उठाया. बीडीओ कौशल कुमार ने कहा कि जन वितरण से जुड़े मामले के निबटारा के लिए बीएसओ नीलमणी मिश्रा को सप्ताह में एक निश्चित तिथि को प्रखंड कार्यालय में बैठे इसके लिए उन्हें एक अलग से एक कमरा दिया जायेगा. डीएसडब्लयूओ सह सीडीपीओ सुमन सिंह ने कहा कि इस प्रखंड में 985 दिव्यांग बच्चे हैं. जिन्हें पेंशन दिया भी जायेगा. प्रखंड के अनाथ मंदबुद्धि चिह्नित बच्चों का रहने खाने पढ़ने की नि:शुल्क व्यवस्था सरकार करेगी.
विधायक प्रतिनिधि विश्वजीत बरनवाल ने देवीपुर बाजार से हुसैनाबाद भाया प्रखंड मुख्यालय सड़क जोड़ने का मामला उठाया. सांसद प्रतिनिधि अविनाश महतो ने पीडीएस ने गरीब परिवारों को खाद्यान्न नहीं मिलने का मामला उठाया. इस अवसर पर उप प्रमुख विजय वर्मा, बीपीओ विवके कुमार, बीपीआरओ सह पंचायत सचिव प्रह्लाद राय, बीएसओ नीलमणी मिश्रा, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी अंजुला वर्मा, सहायक अभियंता दिवाकर चौधरी, जेई राजेंद्र प्रसाद यादव, कौशल किशोर, अजय कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष सह रामूडीह पंचायत मुखिया बबलु पासवान, मुखिया अताउल अंसारी, संजय यादव, पंचायत समिति सदस्य हेमिया देवी, गेन्दा देवी, जीतेंद्र दास, बुनकी देवी, नीतू देवी, सरिता देवी, एतवारी हांसदा, पिंटू यादव, अयोध्या मंडल, मदन राय, चांदनी कुमारी, कविता देवी आदि थे.