Advertisement
तीन साल की बेटी ने पुलिस को बताया, पापा-दादी ने गला दबाकर मां को मारा
जसीडीह/दुमका: देवघर के रोहिणी की रेशमी देवी(28) की हत्या गला दबाकर की गयी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो यह स्पष्ट हो गया है. रेशमी की हत्या के मामले में उसकी तीन साल की बेटी ने खुलासा किया था कि मम्मी को पापा-दादी ने ही मार डाला है. हालांकि परिजन इसे आत्महत्या बता रहे थे.डॉक्टरों […]
जसीडीह/दुमका: देवघर के रोहिणी की रेशमी देवी(28) की हत्या गला दबाकर की गयी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो यह स्पष्ट हो गया है. रेशमी की हत्या के मामले में उसकी तीन साल की बेटी ने खुलासा किया था कि मम्मी को पापा-दादी ने ही मार डाला है. हालांकि परिजन इसे आत्महत्या बता रहे थे.डॉक्टरों ने मामले में आत्महत्या जैसी बात सामने नहीं आने का खुलासा किया है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने भी इसे दहेज हत्या का मामला ही माना था और रेशमी पति पारा शिक्षक प्रवीण साह को जेल भेज दिया था.
रेशमी की शादी 2012 में नोनीहाट बाजार निवासी पारा शिक्षक प्रवीण साह के साथ हुई थी. दहेज में 40 हजार के अलावा अन्य कीमती सामान भी दिया था.
बेटी होने के बाद करने लगे थे प्रताड़ित
शादी के बाद रेशमी-प्रवीण को एक बेटी हुई. उसके बाद से ही दहेज में पांच लाख रुपये लाने का दबाव डाला जाने लगा था और मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा था. ससुराल वाले दामाद की मांग पूरी करने में सक्षम नहीं थे. पांच अगस्त की रात में ही उसकी हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement