बताते चलें कि युवती के पिता ने दो दिनों पहले जसीडीह थाना में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले में झुमरबाद गांव के प्रकाश तूरी व उसके सहयोगी काजल तूरी पर आरोप लगाया था. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि युवती जसीडीह थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की रहनेवाली है. जिसे चार दिन पहले देवीपुर थाना क्षेत्र के झुमरबाद गांव निवासी प्रकाश तूरी ने बहला-फूसलाकर शादी के इरादे से भगा कर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से धनबाद ले गया था. जहां दोनों ने रेल स्टेशन के समीप दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली.
इसके बाद वे दो दिनों तक धनबाद में रहे. इस बीच जसीडीह पुलिस की दबिश के कारण प्रकाश युवती को लेकर घर अपने घर आ गया. इसकी सूचना जसीडीह पुलिस को मिलने के बाद जसीडीह थाना से एएसआइ संजय शर्मा व जानकी पासवान आरोपित के घर पहुंचे और युवक-युवती को बरामद कर लिया. पुलिस ने युवक सहित एक अन्य आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर, युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.