21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के नाम पर मुभा इंडस्ट्रीज से मांगी लेवी

मधुपुर. जगदीशपुर स्थित रेलवे स्लीपर बनाने वाली कंपनी मुभा इंडस्ट्रीज में नक्सलियों के नाम पर पत्र देकर लेवी की मांग की गयी है. लेवी की मांग 22 से 28 जुलाई के बीच तीन बार धमकी देकर छोटानागपुर जोनल कमेटी के नाम पर की गयी है. जिसमें 8757213073 मोबाइल नंबर भी दिया गया है. थाना कांड […]

मधुपुर. जगदीशपुर स्थित रेलवे स्लीपर बनाने वाली कंपनी मुभा इंडस्ट्रीज में नक्सलियों के नाम पर पत्र देकर लेवी की मांग की गयी है. लेवी की मांग 22 से 28 जुलाई के बीच तीन बार धमकी देकर छोटानागपुर जोनल कमेटी के नाम पर की गयी है. जिसमें 8757213073 मोबाइल नंबर भी दिया गया है. थाना कांड संख्या 233/17 दर्ज किया गया है.

कंपनी के महाप्रबंधक बिरमनी सिंह ने मधुपुर थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. हालांकि लिखित शिकायत में महाप्रबंधक ने लेवी की रकम का उल्लेख नहीं किया है.

महाप्रबंधक ने बताया कि सबसे पहले 22 जुलाई को रात साढ़े 10 बजे कारखाने के सुरक्षा पोस्ट पर तीन-चार व्यक्ति आये और नक्सलियों के नाम पर पत्र देकर लेवी की मांग की. लेवी नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की धमकी दी. फिर 26 जुलाई को रात में ही चार व्यक्तियों ने आकर लेवी की मांग करते हुए दूसरा पत्र दिया और सुरक्षा प्रहरी के माथे पर पिस्टल सटा दिया. जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद 28 जुलाई को तीसरी बार चार की संख्या में लोग आये और सुरक्षा प्रहरी के साथ मारपीट की. महाप्रबंधक ने आशंका जतायी है कि नक्सली के नाम पर कुछ असामाजिक तत्व दहशत फैलाकर पैसे वसूलना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें