22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं के छात्र की डूबने से मौत, दो बचाये गये

देवघर :रक्षा बंधन के त्योहार से पहले जटाही निवासी आनंदी महथा के घर मातम छा गया. उनके 16 वर्षीय पुत्र गोलू की डढ़वा स्थित चेकडेम फिल्टरेशन प्लांट के समीप नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. जबकि उसके दो अन्य साथियों नित्यानंद व अनीस को स्थानीय लोगों की मदद से डूबने से बचा […]

देवघर :रक्षा बंधन के त्योहार से पहले जटाही निवासी आनंदी महथा के घर मातम छा गया. उनके 16 वर्षीय पुत्र गोलू की डढ़वा स्थित चेकडेम फिल्टरेशन प्लांट के समीप नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. जबकि उसके दो अन्य साथियों नित्यानंद व अनीस को स्थानीय लोगों की मदद से डूबने से बचा लिया गया. घटना के संबंध में पीएचइडी कर्मी श्री महथा ने बताया कि घर में पेयजल की थोड़ी समस्या है, इसलिए गोलू लगभग चार बजे घर की आवश्यकता अनुसार पानी भरा.

उसके बाद अपनी मां से 100 रुपये लेकर रक्षा बंधन के त्योहार की बात कह कर लड्डु लाने घर से निकला था. इसके बाद वह डढ़वा फिल्टरेशन प्लांट के पास कैसे पहुंचा, यह बात समझ से परे है. उसके साथ तीन अन्य साथी भी गये थे. नहाने के दौरान बेटे के दो साथी सलोनाटांड़, शिवपुरी निवासी नित्यानंद कुमार(16) व हनुमान टिकरी निवासी अनीस कुमार(16) भी डूबने से बचा. जबकि तीसरा साथी हनुमान टिकरी निवासी नीतीश के विषय में कोई जानकारी नहीं है.

10वीं का छात्र था गोलू
श्री महथा ने बताया कि उनके चार बच्चों में गोलू सबसे छोटा लड़का था. गोलू 10वीं का छात्र था. वह विलियम्स टाउन मुहल्ला स्थित रानीकोठी के करियर स्कूल में पढ़ता था. कुछ दिन पहले ही उसने मैट्रिक की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
स्थानीय लोगों ने दो को बचाया
जसीडीह थाना के एएसआइ रामानंद सिंह ने बताया कि शाम के लगभग 4.30 से 5 बजे सूचना मिली की तीन बच्चे डढ़वा स्थिति फिल्टरेशन प्लांट में पानी में डूब गया है. वहां पहुंचे तब तक दो लड़कों नित्यानंद व मनीष को पानी से निकाल लिया गया था, जबकि एक लड़के को ढूंढा जा रहा था. थोड़ी ही देर में तीसरे लड़के के रूप में गोलू को भी खोज कर पानी से निकाला गया. स्थानीय लोगों की मदद से फौरन गोलू नामक लड़के को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें