पुण्यतििथ सुर सम्राट मोहम्मद रफी को कलाकारों ने किया याद
Advertisement
”बहारों फूल बरसाओ …” गाना गाकर दी श्रद्धांजलि
पुण्यतििथ सुर सम्राट मोहम्मद रफी को कलाकारों ने किया याद गोड्डा : मो रफी की पुण्यतिथि पर रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने उनके गाये नगमों को गाकर श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की भी जयंती मनायी गयी. मुकेश कुमार की पुण्यतिथि पर 27 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का आह्वान […]
गोड्डा : मो रफी की पुण्यतिथि पर रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने उनके गाये नगमों को गाकर श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की भी जयंती मनायी गयी. मुकेश कुमार की पुण्यतिथि पर 27 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का आह्वान किया.
सुर सम्राट मोहम्मद रफी की सोमवार को स्थानीय कलाकारों ने पुण्यतिथि मनायी. लहेरी टोला स्थित पाॅयोनियर कोचिंग सेंटर के हॉल में रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर पूष्प अर्पित किया. वहीं कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद को को भी जयंती पर याद किया. मो रफी के गीतों नगमों को गाकर कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान बहारों फुल बरसाओ, मेरा महबूब आनेवाला है, ये रेशमी जुल्फें…, नफरत की दुनिया छोड़ो आदि नगमा गाकर कलाकारों ने समा बांध दिया. शहादत दिवस पर शहीद उद्यम सिंह के योगदान पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालने का काम किया है. कलाकारों ने बताया कि 27 अगस्त को गायक मुकेश कुमार के पुण्यतिथि पर रफी, मुकेश, किशोर नाइट का भव्य आयोजन किया जायेगा. मौके पर अध्यक्ष सुरजीत झा, सचिव मनीष सिंह पांडू, सतकाम राहुल, कौशल किशोर मिश्र, जूही वत्स, कौशल किशोर झा, अप्पू सिंह, कुमार विकास,राघव मिश्रा, दिग्विजय झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement